पिता और बेटियों का एक अनोखा रिश्ता होता है, जो हर रिश्ते से बेहद खास होता है. सोशल मीडिया पर अक्सर बेटी और पिता से जुड़े वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं, जिनमें एक प्यारी सी कहानी दिल को छू ही लेती है. हाल ही में एक ऐसी ही पिता और बेटी के बीच की चैट का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस चैट के स्क्रीनशॉट के वायरल होने की पीछे की वजह पिता के मजेदार कमेंट हैं, जिन्हें पढ़कर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
पापा ने बेटी को किया ट्रोल
एक्स पर अन्वी नाम की लड़की ने इस चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे पापा को क्या हो गया है.' दरअसल, पापा चैट के दौरान अपनी बेटी की इंग्लिश को लेकर उसे ट्रोल कर रहे थे कि उसने इंग्लिश मीडियम में पढ़कर सिर्फ पैसे बर्बाद किए हैं. वायरल चैट में देखा जा सकता है कि पापा ने बेटी को मैसेज किया कि, '40k Deposited in your account (तुम्हारे अकाउंट में 40 हजार जमा हो गया है).' पिता के मैसेज का जवाब देते हुए बेटी ने लिखा, 'Found.'बस फिर क्या था पिता ने बेटी की इंग्लिश को सही करते हुए लिखा, 'Received.' पिता ने लिखा, 'इंग्लिश मीडियम में पैसा बर्बाद किया मेरा' पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए खूब मौज ले रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कुछ वायरल पोस्ट हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कुछ दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही पिता और बेटी के बीच की चैट का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस व्हाट्सऐप चैट का मजेदार स्क्रीनशॉर्ट @whyanviwhy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वायरल चैट के स्क्रीनशॉर्ट को देखकर समझा जा सकता है कि, पापा चैट के दौरान अपनी बेटी की इंग्लिश को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. इसके साथ ही बेटी को ट्रोल भी कर रहे थे. वायरल हो रहे इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हारे डैड मजेदार हैं भाई.' दूसरे ने लिखा है, 'अंकल सबसे कूल हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'डैड के लिए आउच मोमेंट है, लगता है तुम्हारे स्कूल के लिए उन्हें काफी फीस भरी है.'