इस वीडियो में कितने कुत्ते मौजूद हैं, 93 प्रतिशत लोगों के पास इसकी जानकारी नहीं है

क्यूट जानवरों का एक ताजा वीडियो आपके मन में प्यार के साथ ही सुकून को भी जगह देगा. क्यूट डॉग्स का ये वीडियो देखने वाले के मन को सुकून और शांति से भर देगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर आपने जानवरों के प्यारे-प्यारे वीडियोज खूब देखे होंगे, जिन्हें देख आपको उन पर खूब प्यार लुटाने का भी मन करता होगा, लेकिन क्यूट जानवरों का एक ताजा वीडियो आपके मन में प्यार के साथ ही सुकून को भी जगह देगा. क्यूट डॉग्स का ये वीडियो देखने वाले के मन को सुकून और शांति से भर देगा.

डॉग्स का क्यूट वीडियो
ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में कुछ प्यारे डॉगी नजर आ रहे हैं जो लगभग एक ही रंग के हैं. ये डॉगीज बड़े ही इत्मीनान से झूले पर झूलते नजर आते हैं, कोई बड़े ही प्यार ने इन्हें इस झूले पर झुला रहा है और वे सब इसका मजा ले रहे हैं. इस वीडियो को देखने पर आप इन कुत्तों की संख्या को लेकर भी कंफ्यूज हो सकते हैं. एक साथ शांति से इस झूले का मजा लेते ये कुत्ते इस तरह से सोए हैं कि इनकी संख्या का भी ठीक से पता नहीं चल रहा, चूंकि ये एक ही रंग के भी हैं लिहाजा सोशल मीडिया पर कई सारे यूजर्स इन्हें देख कंफ्यूज भी हो रहे हैं.

यूजर्स हो रहे कंफ्यज
एक यूजर तो गजब का कंफ्यूज नजर आया, इस यूजर ने लिखा, रुको?! मैंने 7 गिना ?? नं 8 ?? धिक्कार है, मुझे फिर से गिनती करनी है. असर में वीडियो में आठ कुत्ते हैं, लेकिन इन्हें गिनना काफी मुश्किल टास्क है. वहीं कई सारे यूजर्स इन कुत्तों की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं. वहीं बहुत से लोग इन्हें पालने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं. कैसे एक साथ इतने कुत्तों को खूबसूरती और अनुशासन से रखा गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर डेढ़ साल से अधिक व्यूज आ गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: America के टैरिफ को तोड़ेगा 'त्योहार' | India US Relation | Khabron Ki Khabar