कौन है ये हिम्मतवाला..जो निहत्था ही दर्जनों सोल्जर्स की बंदूकों के सामने आ गया, देख लोग बोले- ये है हिंसा पर प्रेम की जीत

भला किसमें इतनी हिम्मत है कि सोल्जर्स की लोडेड मशीनगन के सामने निहत्था ही आ जाए, लेकिन ऐसा हुआ है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सेना की वर्दी में निशाना साध रहे कमांडोज के सामने आने का साहस भला कौन कर सकता है. भला किसमें इतनी हिम्मत है कि सोल्जर्स की लोडेड मशीनगन के सामने निहत्था ही आ जाए,  लेकिन ऐसा हुआ है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऐसी हिमाकत करने वाला कौन था और हथियारों से लैस सिपाहियों ने उसका क्या हश्र किया ये जानने के लिए आपको ये वायरल वीडियो देखना बहुत जरूरी है. 

दिल छू लेगा वीडियो

प्यार और दुलार अक्सर हथियार पर भारी पड़ते हैं. वरना क्या मजाल कि लेटकर अपने टारगेट पर निशाना साध रहे इन सैनिकों के सामने कोई आ सके, लेकिन इन दो पपीज़ को सैनिकों की बंदूकों के सामने आने में जरा भी डर नहीं है. ये प्यारे से पपीज ना केवल सैनिकों की बंदूकों के निडर होकर निकल रहे हैं, बल्कि सैनिकों को दुलार भी रहे हैं. एक पिल्ला तो स्नाइपर की तरह निशाना साधे एक सैनिक के मुंह तक पहुंच गया और प्यार से उसके मुंह को चाटने लगा. वहीं दूसरा पपी बड़े मजे से सैनिक के पैर पर सिर रखकर आराम से सोता नजर आया.

यहां देखें वीडियो

'हिंसा पर प्रेम की जीत'

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर AmazingTaishun नाम के एक हैंडल से शेयर किया गया है. सोल्जर्स और पपीज़ के बीच की प्यार भरी केमेस्ट्री को दिखाने वाला ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि, ये सैनिकों को बाहरी परिस्थितियों से विचलित और डिस्टर्ब हुए बिना निशाना लगाने की प्रैक्टिस का वीडियो है. इन पपीज को सैनिकों के पास जानबूझ कर छोड़ा है, ताकि इस स्थिति में भी वे अपना कंसंट्रेशन खोए बिना टारगेट को साध सकें. कई लोगों को इस वीडियो में प्रतीकात्मक रूप से ही सही, लेकिन हिंसा पर प्रेम की जीत होती हुई भी दिखाई दे रही है.

ये भी देखेंः- खूंखार बाघ के करीब खड़ा था बच्चा

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: NDA Manifesto पर NDTV Powerplay में Rituraj Sinha का धमाकेदार जवाब!