शख्स ने घर में पाली अलग प्रजाति की गाय, रोज देती है 5 लीटर दूध, दिखने में लगती है इतनी सुंदर - देखें Video

एक गाय (Cow) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपका दिन बन जाएगा. वीडियो में गाय का बच्चा (Punganuru Baby Cow) अपने मालिक के साथ खेल रहा है. 50 सेकंड के वीडियो में मालिक गाय को दुलार करते दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
शख्स ने घर में पाली अलग प्रजाति की गाय, लगती है इतनी सुंदर - 7 लाख बार देखा गया Video

जानवरों के प्यारे वीडियो लोगों का काफी पसंद आते हैं. कुत्तों के खेलने के, बिल्लियों के मस्ती के और हाथी के बच्चे के फनी वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. यह वीडियो हमारे चेहरे पर मुस्कान और दिल छू लेते हैं. इसी बीच एक गाय (Cow) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपका दिन बन जाएगा.

वीडियो में गाय का बच्चा (Punganuru Baby Cow) अपने मालिक के साथ खेल रहा है. 50 सेकंड के वीडियो में मालिक गाय को दुलार करते दिख रहा है. वो चारों ओर घूम रही है, जैसे ही वो चलती है तो उसके गले में लगी घंटी बजने लगती है.

देखें Video:

एक ट्विटर उपयोगकर्ता के अनुसार, गाय एक बच्चा पुंगनुरु है जो एक लुप्तप्राय प्रजाति है. वे 3-4 फीट की ऊंचाई तक बढ़ते हैं और 150-200 किलोग्राम तक होते हैं. वे प्रति दिन 4-5 लीटर हाई फैट दूध भी देती है.

इस वीडियो को राजीव कृष्णा नाम के ट्विटर यूजर ने 14 फरवरी को शेयर किया है, जिसके अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 38 हजार से ज्यादा लाइक्स और 8 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर चुके हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Earthquake BREAKING: तिब्बत में 32 की मौत, भूकंप के झटकों से एक साथ दहले Nepal, Tibet और India |NDTV
Topics mentioned in this article