पापा की इस क्यूट परी का सेंस ऑफ ह्यूमर कर देगा शॉक्ड, वायरल वीडियो देख लोट-पोट हो रहे लोग

Father daughter adorable video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक क्यूट सा वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें पापा और बेटी का क्यूट सा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पापा की इस क्यूट परी ने चुराया लोगों का दिल, वीडियो देख चेहरे पर खिल जाएगी मुस्कान

Cute Baby Girl Video: 'पापा की परी' तो खूब देखी होंगी, लेकिन ऐसी नटखट और कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर वाली नन्हीं सी कमाल की बच्ची यकीनन कभी नहीं देखी होगी. रमजान के पाक महीने में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो वाकई में आपको एंटरटेन कर सकता है. एक पिता और बेटी के बीच की केमिस्ट्री इतनी फनी भी हो सकती है, यह वीडियो इसका सबूत है. इस बच्ची के एक-एक बोल पर आपका दिल खुश हो जाएगा. वीडियो ज्यादा लंबा तो नहीं है, लेकिन पिता-बेटी का यह मोमेंट आपके दिलों-दिमाग पर लंबे समय तक छाप छोड़ सकता है.

नहीं देखी होगी पापा की ऐसी परी (Father Daughter Funny Video)

दरअसल, इस वीडियो में पिता और उसकी बेटी रमजान के महीने में खूब सजे-धजे नजर आ रहे हैं. जब पिता अपनी इस फूल से बेटी से पूछता है कि, आपको बाबा कैसा लग रहा है?, तो इस पर यह क्यूट बच्ची अपने पिता से कहती है कि, 'तुम तो मेरे टकले जानू हो'. बेटी के मुंह से यह शब्द सुनकर पिता जोरों से हंसता है और अपनी पत्नी से कहता है कि, 'बातें सुन रही हो इसकी'. इसके बाद पिता अपनी बेटी से पूछते हैं कि, 'मुझे क्या गिफ्ट दोगी?.  इस पर बच्ची का जवाब सुनकर जिस तरह उसके पिता लोटपोट हुए हैं, ठीक वैसे ही आप भी होने वाले हैं. पिता के गिफ्ट के सवाल पर बेटी कहती है, 'कंघी'. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में इस क्यूट बच्ची के जवाब पर लोग शॉक्ड हो रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बच्ची के सेंस ऑफ ह्यूमर के कायल हुए लोग (Father Daughter Viral Video)

इस वीडियो में बच्ची के जवाब पर एक यूजर ने लिखा है, 'इस बच्ची का सेंस ऑफ ह्यूमर तो कमाल का है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'मैंने सोचा भी नहीं था कि यह कंघी भी बोल सकती थी'. तीसरा यूजर लिखता है, 'यह तो बहुत स्मार्ट है'. एक और यूजर ने लिखा है, 'इसका सेंस ऑफ ह्यूमर तो मुझसे भी ज्यादा अच्छा है'. बता दें कि, इस वीडियो पर 16 लाख 19 हजार 585 लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट बॉक्स लाफिंग इमोजी से भर चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-ये भी देखें:-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
Stock Market News: सोमवार को लुढ़कने के बाद कैसे मंगलवार को मार्केट फिर से पटरी पर आ गया ?