गुलाबी शरारा गाने पर बच्ची ने किए शानदार स्टेप्स, छोटी डांसर की परफॉर्मेंस देख इमोशनल हुए लोग

वायरल फुटेज में, छोटी डांसर ने गाने के हर स्टेप को बखूबी परफॉर्म किया. पूरे परफॉर्मेंस के दौरान उसकी मुस्कान ने दर्शकों के दिलों को पिघला दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुलाबी शरारा गाने पर बच्ची ने किए शानदार स्टेप्स

एक छोटी बच्ची के ट्रेंडिंग पहाड़ी गीत "गुलाबी शरारा" (Gulabi Sharara) पर खुशी से नाचते हुए एक वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है, जिससे लोग हैरान हो गए हैं. मंत्रमुग्ध कर देने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर @ritisha_saikia हैंडल से एक यूजर द्वारा शेयर किया गया था और इसे तेजी से 1,324,817 लाइक्स मिले हैं, हां, आपने सही पढ़ा.

वायरल फुटेज में, छोटी डांसर ने गाने के हर स्टेप को बखूबी परफॉर्म किया. पूरे परफॉर्मेंस के दौरान उसकी मुस्कान ने दर्शकों के दिलों को पिघला दिया, लोग वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में बच्ची की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

देखें Video:

एक यूजर ने कहा, "शानदार!" एक अन्य यूजर ने युवा डांसर की तारीफ करते हुए कहा, "आप वाकई बहुत अच्छे डांसर हैं." तीसरे ने कहा, "बहुत प्यारा." वहीं चौथे यूजर ने प्यार भरा कमेंट किया, "तुम्हारी मुस्कान अनमोल है, बेटा... भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे." इस बच्ची के डांस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindus Attacked: खालिदा के बेटे रहमान को हत्या की धमकी! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article