पालकी में होके सवार चली रे...दुल्हन के आगे चलते हुए बच्ची ने किया ऐसा डांस, लूट ली सारी लाइमलाइट

दुल्हन की एंट्री पर इस बच्ची ने इतने क्यूट अंदाज में डांस किया है कि कोई भी देखे तो बस देखता ही रह जाए. शादी के इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुल्हन की एंट्री पर बच्ची के डांस ने जीता लोगों का दिल, एक्सप्रेशन्स देख बन जाएंगे फैन

Bride Entry Viral Video: शादी में दुल्हन की एंट्री एक ग्रैंड सेलिब्रेशन बन गया है. ऐसा लगता है कि अब हर लड़की अपनी शादी में एक यादगार एंट्री करना चाहती है. सोशल मीडिया पर दुल्हन की एंट्री के हजारों वीडियो देखने को मिल जाएंगे. कभी दुल्हन खुद अपने जबरदस्त डांस से शादी में एंट्री लेती है, तो कई दुल्हन की एंट्री पर डांसर्स को नचाया जाता है. अब शादी में दुल्हन की एंट्री का यह वीडियो जरा हटके है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दुल्हन को शादी में एंट्री लेते हुए एकदम चुपचाप देखा जा रहा है, लेकिन दुल्हन के आगे नाच रही इस बच्ची ने उसकी वेडिंग एंट्री को यादगार बना दिया है. सोशल मीडिया पर दुल्हन की एंट्री से वायरल इस वीडियो में इस बच्ची के डांस को देख किसी के भी चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी.

दुल्हन की यादगार वेडिंग एंट्री (Little Girl dance Video)

आप देखेंगे कि लाल जोड़े में हाथ पकड़े खड़ी दुल्हन एकदम चुप है और बच्ची का डांस देख मुस्कुरा रही है. दुल्हन के आगे एक छोटी बच्ची सॉन्ग 'पाल्की में होके सवार चली रे' पर बेहद क्यूट अंदाज में नाच रही है. इस बच्ची ने अपने सिर पर चुन्नी भी डाली हुई और डांस करते वक्त बहुत क्यूट एक्सप्रेशन देने में भी कोई कमी नहीं छोड़ रही है. दुल्हन की वेडिंग एंट्री पर इस बच्ची के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोर रहा है. इस वीडियो पर अब तक 85 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने रेड हार्ट इमोजी की झड़ी लगा दी है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बच्ची का डांस देख लोग खुश ( Little Girl at Bride wedding entry)

दुल्हन की वेडिंग एंट्री पर डांस कर रही इस बच्ची को देख एक यूजर ने लिखा है, 'इसे कहते हैं सोने पर सुहागा, बच्ची ने दुल्हन की एंट्री पर चार चांद लगा दिए'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह कितनी प्यारी है'. तीसरे यूजर ने लिखा है,' लगता है कि दुल्हन को नाचना नहीं आता है, इसलिए उसने बच्ची को आगे कर दिया'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'दुल्हन की ऐसी खूबसूरत एंट्री पहली बार देखी है. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स ताली और फायर इमोजी से भी भरा चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: 'लालू यादव की कौन-सी इच्छा PM Modi ने पूरी कर दी'