कभी-कभी सच बोलना भूल जाती हूं...बच्ची ने टीचर को दिया ऐसा मासूम जवाब, सुनकर पिघल गया लोगों का दिल

वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो को देखकर आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे, जिसमें क्लासरूम में टीचर के सवालों का जवाब देती इस क्यूट बच्ची की बातों को सुनकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब बच्ची ने कहा- मैं कभी-कभी सच बोलना भूल जाती हूं, सुनकर Emotional हो गई टीचर

बच्चे मन के सच्चे...जैसे गाने भले ही नहीं सुने हों, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहे बच्चों की मासूमियत  से भरे कारनामों वाले ढेर सारे वीडियो में से कोई न कोई आपकी आंखों के सामने से जरूर गुजरे होंगे. इन शॉर्ट वीडियो या रील्स को देखकर शायद ही कोई होगा जिसका दिल न खुश हो जाता हो. इस कड़ी में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. बलराम सोनी नाम के अकाउंट से पोस्ट इस वीडियो में एक प्यारी सी स्टूडेंट सच-झूठ के चक्कर में कंफ्यूज होती दिख रही है.

बच्ची की बड़ी-बड़ी आंखें और मासूम अदाएं...

'कौन कहता है बच्चे झूठ बोलते हैं' और 'कभी-कभी' कैप्शन के साथ पोस्ट किए चंद सेकेंड के इस वीडियो में स्कूल ड्रेस पहनी हुई एक बच्ची क्लासरूम में अपनी मैम के सवालों का जवाब देने की कोशिश करती नजर आ रही है. इस दौरान वह दावा करती है कि वह झूठ नहीं बोलती, बल्कि कभी-कभी सच बोलना भूल जाती है. बच्ची की बड़ी-बड़ी आंखें और उसके चेहरे के एक्सप्रेशन उसके जवाब के साथ काफी मिलते-जुलते हैं. रुआंसी बच्ची का मासूम जवाब सुनकर टीचर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिल पिघल गया है.

यहां देखें वायरल वीडियो

'बच्चों को तो सच-झूठ के सवालों में नहीं उलझाएं'

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को देखने वाले लाखों लोगों में से अब तक करीब 70 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है और लगभग 70 हजार लोगों ने आगे शेयर किया है. वहीं, एक हजार चार सौ से ज्यादा लोगों ने इसके कमेंट सेक्शन में अपनी राय पोस्ट की है. ज्यादातर यूजर्स ने बच्ची की मासूमियत को देखकर अपना दिन बन जाने का दावा किया है. वहीं, कई लोगों ने बच्चों को सच-झूठ जैसे उलझे हुए सवालों में नहीं फंसाने की अपील की है. ढेर सारे लोगों ने कमेंट में रेड कलर के दिल वाले इमोजी पोस्ट किए हैं.

'इतनी प्यारी बच्ची को क्यों डरा और रुला रही हो'

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मैम, इतनी प्यारी बच्ची को क्यों डरा और रुला रही हो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'स्वीट बेबी, रो रही है फिर भी झूठ बोल रही है कि वह रो नहीं रही.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'यह प्यारी लड़की हकीकत बयान कर रही है. ज्यादातर लड़कियां ऐसे ही भूल जाती हैं.' चौथे यूजर ने लिखा, 'बच्ची और मैम के बीच इतनी बातें हो रही हैं. हमारे टाइम में तो टीचर अब तक कूट-कूट कर स्टूडेंट का 'भूत' ही उतार चुका होता.'  पांचवें यूजर ने लिखा, 'सचमुच, बचपन कितना प्यारा होता है.'

ये भी पढ़ें :- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Tejashwi Yadav पर कल होगा फैसला? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon