मध्य प्रदेश के इंदौर में 19 मार्च को बड़ी धूमधाम के साथ रंग पंचमी का उत्सव मनाया गया. जिसमें लाखों लोग शामिल हुए. इस दौरान पब्लिक की सुरक्षा और सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा उपाय किए. सोशल मीडिया पर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां रंग-पंचमी के उत्सव में शामिल लोगों ने मानवता और समझदारी का परिचय दिया. जिसकी वजह से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, रंग पंचमी का उत्सव मना रही भीड़ के बीच सड़क पर एक एंबुलेंस आ गई. एंबुलेंस को लाखों लोगों की भीड़ को पार करके जाना था. ऐसे में इंदौर की जनता ने समझदारी दिखाई और अपनी सूझबूझ दिखाते हुए एंबुलेंस के लिए रास्ता साफ करने में लग गई. देखते ही देखते कुछ ही देर में एंबुलेंस भीड़ से निकलकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ गई. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इंदौर की जनता की तारीफ कर रहे हैं.
देखें Video:
बता दें कि रंग पंचमी का त्योहार होली के पांचवे दिन मनाया जाता है और लोग इस मौके पर एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाते हैं. इस दिन इंदौर शहर में लोग इकट्ठे होकर उत्सव मनाते हैं. लोग पानी के टैंकरों की मदद से गुलाल और रंग भी उड़ाते हैं और इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.