कौआ खेल रहा था बच्चे के साथ फुटबॉल, चोंच से ऐसे मारी बॉल, हैरान कर देगा Video, यूजर्स बोले- पिछले जन्म में फुटबॉलर था

वीडियो में लड़का कौवे की दिशा में गेंद को धीरे से किक करता हुआ दिखाई दे रहा है और पक्षी किसी फुटबॉल प्रो की तरह गेंद को लड़के की ओर वापस फेंकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौआ खेल रहा था बच्चे के साथ फुटबॉल

फुटबॉल खेलना हमेशा मजेदार लगता है, चाहे दोस्तों के साथ हो, चचेरे भाई-बहनों के साथ हो या सहपाठियों के साथ. लेकिन, एक लड़के का कौवे के साथ खेलते हुए वीडियो बहुत अनोखा लगेगा और इसने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो में फुटबॉल खेलते हुए लोगों को देखा जा सकता है. दोनों दक्षिण गोवा में खेल रहे थे.

वायरल वीडियो में लड़का कौवे की दिशा में गेंद को धीरे से किक करता हुआ दिखाई दे रहा है और पक्षी किसी फुटबॉल प्रो की तरह गेंद को लड़के की ओर वापस फेंकता है. वह गेंद को वापस फेंकने के लिए अपनी चोंच का इस्तेमाल करता है. दोनों गेंद को आगे-पीछे पास कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने एक साथ अच्छा समय बिताया है. वीडियो देख दर्शक भी रोमांचित थे और ऐसे खिलाड़ियों को एक साथ खेलते देख हैरान थे. 

देखें Video:

@thegoanonline नाम के एक यूजर ने वीडियो को x सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया और बाद में इसे इंस्टाग्राम पर @chakdefootball ने कैप्शन के साथ रीपोस्ट किया, “एक दुर्लभ वीडियो में, दक्षिण गोवा में कहीं एक कौआ एक बच्चे के साथ फुटबॉल खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. यह कितना खूबसूरत है?” इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज और 53 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

एक फुटबॉल फैन ने कौवे को ‘क्राउनल्डो' कहा. दूसरे यूजर ने लिखा, “रविवार को उपलब्ध?? हमें मैच में ऐसे स्ट्राइकर की जरूरत है, जिसकी हेडिंग अच्छी हो.” कौवे के हुनर ​​की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भाई पिछले जन्म में फुटबॉलर था.” एक ने लिखा, “गोवा के कौवे खास होते हैं.”

ये भी पढ़ें: शिमला मिर्च काट रही थी महिला, अचानक सब्जी के अंदर से निकला डरावना जीव, देखकर रह गई सन्न

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Hindus Attacked: कट्टरपंथियों के खिलाफ फूटा मुसलमानों का गुस्सा!
Topics mentioned in this article