नदी में पानी पी रहे हाथी पर मगरमच्छ ने किया अटैक, सूंड को जैसे ही दबोचा, गजराज को आया गुस्सा, 2 सेकंड में कर दिया खेला

हाथी और मगरमच्छ की ये लड़ाई वाकई देखने लायक है. वायरल हो रहा ये वीडियो वैसे तो पुराना है, लेकिन फिर भी लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नदी में पानी पी रहे हाथी पर मगरमच्छ ने किया अटैक

वैसे तो शेर को ही जंगल का राजा माना जाता है क्योंकि वो काफी ताकतवर होता है और कभी भी हार नहीं मानता. लेकिन हाथी भी शेर से कम नहीं होता. कई बार तो हाथी, शेर से ज्यादा ताकतवर और तेज़ समझे जाते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में. जिसमें तालाब में पानी पी रहे हाथी पर एक मगरमच्छ ने अटैक कर दिया. लेकिन उसके बाद जो हुआ वो देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा. हाथी और मगरमच्छ की ये लड़ाई वाकई देखने लायक है. वायरल हो रहा ये वीडियो वैसे तो पुराना है, लेकिन फिर भी लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो, तीन हाथी तालाब किनारे पानी पी रहे हैं. तभी एक मरमच्छ पानी में से अचानक निकलता है और पानी पी रहे हाथियों में से एक हाथी की सूंड को अपने जबड़े में कसकर दबोच लेता. फिर हाथी भी पीछे नहीं रहता है उसको गुस्सा आ जाता है और वो अपनी सूंड को इतनी ज़ोर-ज़ोर से पानी में झटकता है कि मगरमच्छ कमज़ोर पड़ जाता है और उसकी सूंड को छोड़ देता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि वही हाथी फिर से मगरमच्छ को मज़ा चखाता है और पानी में पटक-पटककर मगरमच्छ का बुरा हाल कर देता है. 

देखें Video:

Advertisement

वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने कैप्शन में हाथी के व्यवहार के बारे में कुछ खास जानकारी भी दी हैं. वीडियो में नज़र आ रहे दोनों ही मोमेंट दुर्लभ घटनाएं हैं. इस वीडियो में यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 23 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. एक यूजर ने लिखा- जंगल का असली राजा. दूसरे यूजर ने लिखा- हाथी की शक्ति को देखिए. तीसरे यूजर ने लिखा- कर्म का त्वरित फल. 

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Delhi Election EXIT Poll 2025: मुसलमानों को डराया... मौलाना Rashidi ने बताया BJP को क्यों किया Vote?