Crocodile Attacked Baboon: सोशल मीडिया पर जानवरों के शिकार के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कई बार एक जानवर दूसरे जानवर का शिकार करते हुए नज़र आते हैं. कुछ वीडियो तो इतने खतरनाक होते हैं कि उन्हें देखकर सहम जाते हैं या फिर हमारा मन विचलित हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर मगरमच्छ के हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बंदर को अपना शिकार बनाता नज़र आ रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि नदी के एक किनारे पर एक मगरमच्छ घात लगाए पानी के अंदर छिपा होता है. मगरमच्छ इस कदर पानी में छिपा होता है कि बंदर को इस बात की भनक तक नहीं लगती. बंदर नदी के किनारे से गुज़र रहा होता है कि अचानक मगरमच्छ पानी से निकलता है और बंदर पर हमला कर देता है. मगरमच्छ इतनी तेजी से अटैक करता है कि बंदर खुद को संभाल ही नहीं पाता और मगरमच्छ के चंगुल में फंस जाता है. फिर भी वो लगातार खुद को बचाने की कोशिश करता रहता है. ताकतवर मगरमच्छ उसे जबरदस्ती खींचकर अपने साथ पानी के अंदर ले जाता है. बंदर बेचारा काफी देर तक अपनी जान बचाने की कोशिश करता है लेकिन मगरमच्छ के आगे उसकी ताकत काम नहीं आती.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anytimemothernature नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ लंबे-चौड़े कैप्शन में मगरमच्छ की खासियत के बारे में बताया गया है. इस वीडियो को अबतक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 40 हजडार लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स अपने ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भोजन के लिए एक-दूसरे को खाने वाली हर चीज़ की तरह कोई भी चीज़ विनम्रता नहीं रखती है. दूसरे ने कमेंट किया- वीडियो बनाने वाले ने उसे बचाने की कोशिश क्यों नहीं की. तीसरे यूजर ने लिखा- बबून बहुत ही निर्दयी जंगली जानवर होते हैं इसलिए उन्हें ऐसे देखने में मुझे ज़रा भी बुरा नहीं लग रहा है.