ट्रक के नीचे बुरी तरह फंसा विशाल मगरमच्छ, झटपटाते हुए झोंक दी पूरी ताकत और फिर...

Crocodile Stuck Under Truck: काकाडू नेशनल पार्क से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ चलते ट्रक के नीचे से सुरक्षित निकल जाता है. ड्राइवर ने समय रहते ट्रक रोककर हादसा टाल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Crocodile under truck Australia: ऑस्ट्रेलिया के काकाडू नेशनल पार्क में ऐसा नजारा सामने आया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. यहां एक ट्रक नदी की फेमस क्रॉसिंग-काहिल्स क्रॉसिंग से गुजर रहा था, तभी पानी के नीचे से अचानक एक विशाल मगरमच्छ ट्रक के ठीक नीचे आ गया. देखने में यह पूरी घटना जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही राहत देने वाली भी साबित हुई, क्योंकि ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और मगरमच्छ सकुशल नीचे से निकलकर पानी में चला गया. इस पूरी घटना का 24 सेकंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे @clowndownunder नाम के X यूजर ने शेयर किया.

ट्रक के नीचे मगरमच्छ (Magarmachh truck ke neeche)

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ट्रक नदी पार कर रहा होता है, पानी की सतह के नीचे से एक मगरमच्छ सरकता हुआ उसके नीचे आता है. ट्रक थोड़ी दूर जाकर हल्का-सा झटका खाता है और वहीं रुक जाता है. कुछ ही सेकंड बाद मगरमच्छ ट्रक के नीचे से निकलकर पानी में तैरता हुआ दूर चला जाता है. इस वीडियो को मैटियो मस्तरातिसी नाम के व्यक्ति ने शूट किया है. ABC न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा, अपने पूरे जीवन में मैंने कभी मगरमच्छ को गाड़ी के नीचे फंसते नहीं देखा था.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गाड़ी के नीचे फंसे मगरमच्छ का वीडियो, (Kakadu National Park crocodile video)

उन्होंने आगे बताया कि ड्राइवर को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि ट्रक के नीचे एक जीव है. पानी में मगरमच्छ नजर नहीं आता. गाड़ी रुकना एकदम सही फैसला था. इस क्रॉसिंग को लेकर लोग कहते हैं कि यहां रुकना ही खतरनाक होता है, क्योंकि हर वक्त आसपास मगरमच्छ मौजूद रहते हैं. यूजर्स भी इस वीडियो को देखकर दंग हैं. एक ने लिखा, यह कोई बाढ़ नहीं, ऑस्ट्रेलिया का एक अट्रैक्शन है. वहीं दूसरे ने कहा, अच्छा हुआ ड्राइवर नीचे उतरकर देखने नहीं गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case: 'हिंदू आतंकवाद' की थ्योरी फेल...मालेगांव फैसले पर Ravishankar Prasad |Exclusive