तालाब किनारे खड़ा था कुत्ता, अचानक निकला मगरमच्छ और 2 सेकंड में कर दिया खेला, Video देख सहम जाएंगे आप

इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कब और कहां का है? लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अचानक निकला मगरमच्छ और 2 सेकंड में कर दिया खेला

मगरमच्छ पानी का बेहद खतरनाक शिकारी जानवर होता है. एक बार जो इसके सामने आ गया उसका बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी होता है. सोशल मीडिया पर इस शिकारी का एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ एक कुत्ते का पलभर में ही काम तमाम कर देता है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कब और कहां का है? लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और खूब देखा जा रहा है.

मात्र 12 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तालाब किनारे एक सफेद-काले रंग का कुत्ता तालाब की ओर जाता दिख रहा है, वो जैसे ही पानी के करीब पहुंचता है अचानक एक मगरमच्छ पानी से बाहर आकर कुत्ते पर झपटता है और उसे पानी के अंदर घसीट लेता है. कुछ ही पलों में मगरमच्छ, कुत्ते को मौत के घाट उतार देता है. कुछ देर बाद पानी में न तो कुत्ता नज़र आता है और न ही मगरमच्छ. फिर आप देखेंगे कि एक दूसरा कुत्ता वहां घूमता नज़र आता है और वहां सन्नाटा पसरा होता है. 

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स पर @TheBrutalNature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है औ 5 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. यूजर्स कुत्ते के मालिक पर भड़के हुए हैं. एक यूजर ने लिखा- बेचारा कुत्ता. दूसरे यूजर ने लिखा- लेकिन कुत्ता उधर गया ही क्यों? 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Police Playing PUBG Viral Video: बीच Court में PUBG, Beed Family Court में Police का Viral Video
Topics mentioned in this article