इस शख्स के घर में केकड़ा काटता है सब्ज़ी, वीडियो देख लोगों ने कहा- मेरा देश बदल रहा है!

सोशल मीडिया (Social Video) पर नमूनों की कमी नहीं है. यहां हर तरह के वीडियो मिल जाते हैं. ये वीडियो हमें हंसाते हैं और जीवन में कुछ नया करने का आइडिया भी देते हैं. आज हम जो आपको वीडियो दिखाने वाले हैं, वो सोशल मीडिया पर सबसे अलग, अनोखा और अद्भुत है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
केकड़े का सबसे मज़ेदार वीडियो

सोशल मीडिया (Social Video) पर नमूनों की कमी नहीं है. यहां हर तरह के वीडियो मिल जाते हैं. ये वीडियो हमें हंसाते हैं और जीवन में कुछ नया करने का आइडिया भी देते हैं. आज हम जो आपको वीडियो दिखाने वाले हैं, वो सोशल मीडिया पर सबसे अलग, अनोका और अद्भुत है. इससे पहले आपने ऐसा वीडियो कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो को देखने के बाद नासा और इसरो ने इस शख्स को अपने पास स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए बुला लिया है. ख़ैर मैं मज़ाक कर रहा था, मगर ये वीडियो देखने के बाद आप भी कहेंगे- मेरा देश बदल रहा है.

वीडियो देखें


वीडियो में आपने देखा है कि एक शख़्स केकड़े से सब्ज़ी कटवा रहा है. केकड़ा फटाफट अपने नुकीले पंजों से भिंडी काट रहा है. साथ ही साथ इस वीडियो के बैकग्राउंड में मेरा देश बदल रहा है म्यूज़िक चल रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि किचन में चाकू की जगह केकड़े लाने की ज़रूरत महसूस हो रही है. 

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर be_idiotic नाम के पेज पर शेयर किया हैं. जिसे खबर लिखे जाने तक पांच हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.एक कैप्शन भी दिया है. कैप्शन में लिखा हैृ ज़िंदगी जीने का तरीका. अब सोचिए ऐसे वीडियो के लिए कोई सम्मान की घोषणा तो ज़रूर करनी चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Cloud Burst 2025: हिमाचल त्रासदी में घर गंवाने वाली 73 साल की बुजुर्ग महिला ने सुनाई आपबीती
Topics mentioned in this article