Caribbean Premier League 2020: सीपीएल (CPL T20) में गयाना अमेजन वॉरियर्स और जमाइका तलावाह (Guyana Amazon Warriors Vs Jamaica Tallawahs) के बीच मुकाबला हुआ, जिसको जमाइका ने आसानी से जीत लिया. मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) मैच के हीरो रहे. उन्होंने तीन विकेट झटके. जमाइका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. इनिंग की पहली ही गेंद पर फिडेल एडवर्ड्स (Fidel Edwards) ने शानदार यॉर्कर डालकर ब्रेंडन किंग (Brandon King) को बोल्ड मारा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
गयाना को पहली बल्लेबाजी मिली. ऐसे में उनको बड़ा स्कोर कर जमाइका को बैकफुट पर लाना था. क्रीज पर ओपनिंग करने ब्रेडन किंग और एथॉनी ब्रैमबल उतरे. पहला ओवर फीडेल एडवर्ड्स कर रहे थे. पहली गेंद उन्होंने यॉर्कर डाली, जिसको किंग ने डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन जब तक वो बल्ले को सामने ला पाते, उससे पहले ही गेंद ने स्टम्प उखाड़ दिया. उनकी गेंद को देख बल्लेबाज किंग भी हैरान रह गए.
देखें VIDEO:
गयाना पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन ही बना सका. उनकी तरफ से रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. सभी खिलाड़ी जल्दी आउट होते दिखे. जमाइका की तरफ से फीडेल एडवर्ड्स और मुजीब उर रहमान ने 3-3 विकेट लिए. जमाइका के लिए भी बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल साबित हुआ, लेकिन रुमाह बोनर और आंद्रे रसल ने मिलकर जमाइका को जीत दिला दी.