बिल्ली ने धीरे से मारा पंजा, अचानक हवा में उछलकर बुरी तरह ज़मीन पर गिरी गाय, देखकर हैरान हुए लोग

ये वीडियो गाय और बिल्ली की लड़ाई का है. जिसमें एक छोटी सी बिल्ली के सामने गाय नहीं टिक पाती और उसका बुरा हाल होता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिल्ली ने धीरे से मारा पंजा, अचानक हवा में उछलकर बुरी तरह ज़मीन पर गिरी गाय

सोशल मीडिया पर हर रोज़ जानवरों के मजेदार (Animals Funny Video) और खतरनाक दोनों ही वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. कई बार जानवरों की लड़ाई के इतने खतरनाक वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन, सोशल मीडियो पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान भी रह जाएंगे और आपको हंसी भी खूब आएगी. ये वीडियो गाय और बिल्ली की लड़ाई का है. जिसमें एक छोटी सी बिल्ली के सामने गाय नहीं टिक पाती और उसका बुरा हाल होता है.

वायरल हो रहा ये वीडियो देखने में जितना खतरनाक है उतना ही मजदार भी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली और गाय आमने सामने ख़े हैं. गाय बिल्ली को डरा रही है तो बिल्ली भी गाय को घूर रही है. इस दौरान अचानक बिल्ली बड़े धीरे से गाय को एक पंजा मारती है, बस फिर क्या था इतने में अचानक हड़बड़ा कर गाय हवा में बहुत ज़ोर से उछलती है और बहुत बुरी तरह से ज़मीन पर गिर जाती है.

देखें Video:

ये वीडियो देखने में लोगों को काफी मजेदार लग रहा है, क्योंकि हर कोई गाय और बिल्ली की ऐसी लड़ाई को देखकर हैरान है और सोच रहा है कि भला एक छोटी सी बिल्ली ने कैसे एक गाय का बुरा हाल कर दिया. इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेचारी गाय की हालत खराब हो गई, इसी वीडियो पर हंसना नहीं चाहिए.' तो कुछ लोगों को यह वीडियो बड़ा ही मजेदार लगा. इस वीडियो पर आपका क्या कहना है?

Advertisement

महाराष्ट्र : स्वाइल फ्लू के 38 मामले, दो लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत