कुत्ते का रंग देख कन्फ्यूज़ हो गई गाय, बछड़ा समझकर लगी चाटने, बेचारे डॉगी का रिएक्शन देखते रहे जाएंगे आप

कुछ गाय एक कुत्ते के बच्चे को बछड़ा समझकर प्यार कर रही हैं. ये वीडियो देखने में बहुत प्यारा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कुत्ते का रंग देख कन्फ्यूज़ हो गई गाय

सोशल मीडिया पर आपको अक्सर जानवरों के प्यारे और मजेदार वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार तो जानवरों की लड़ाई के भी खतरनाक वीडियो खूब वायरल होते हैं. इतना ही नहीं, कई बार तो ऐसी चीजें भी देखने को मिलती हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा. इंटरनेट पर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिनमें बंदर, बिल्ली के बच्चे को प्यार और दुलार करता नज़र आता है या फिर एक कुत्ता बिल्ली को अपनी पीठ पर बैठाकर घुमाता नज़र आता है, ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ गाय एक कुत्ते के बच्चे को बछड़ा समझकर प्यार कर रही हैं. ये वीडियो देखने में बहुत प्यारा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले और सफेद रंग की तीन गाय एक साथ खड़ी हैं और उनके बीच में ही एक काला-सफेद कुत्ते का बच्चा भी खड़ा दिखाई दे रहा है. तीनों गाय मिलकर बड़े प्यार से उस कुत्ते के बच्चे को चाट रही है और दुलार कर रही है. जिस तरह से ये सभी गाय कुत्ते को चाट रही हैं, वो देखकर साफ पता चल रहा है, इसे उन्होंने बछड़ा समझ लिया है. क्योंकि देखने में कुत्ते के बच्चे का रंग उनके जैसा ही है. और इसी धोखे में वो कुत्ते के बच्चे को प्यार रही हैं. इस बीच आप देख सकते हैं कि कुत्ते के बच्चे का रिएक्शन भी बेहद प्यारा है. वो अपनी बेचारी नज़रों से सामने की ओर देख रहा है, जिसे देख किसी को भी उससे प्यार हो जाएगा.

देखें Video:

इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से 22 अक्टूबर को शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- उन्हें लगता है कि यह गाय का बच्चा है... वीडियो को अबतक 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा- जानवरों का प्यार. दूसरे ने कहा- इस वीडियो ने तो दिन बना दिया. वैसे ये कोई पहला वीडियो नहीं है. इससे पहले भी गाय का सांप को चाटने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports
Topics mentioned in this article