सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाते. उनमें से ज्यादातर वीडियोज जानवरों के भी होते हैं जो काफी मजेदार होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाय कैटवॉक करते हुए नजर आ रही है.
यह वीडियो देखकर आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस गाय के वीडियो (Cow Video) में आप देख सकते हैं कि गाय रोड पर चल रही है, लेकिन उसकी चाल काफी मजेदार है. गाय की चाल को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह किसी मॉडल की तरह स्टेज पर कैटवॉक (Catwalk) कर रही है.
देखें Video:
गाय के पैर रखने की स्टाइल देखकर तो आप हैरान रह जाएंगे. क्योंकि शायद ही आपने पहले कभी किसी गाय को इस तरह से चलते हुए देखा होगा. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अबतक 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.