सोशल मीडिया पर अक्सर हमें हैरान कर देने वाली बहुत सी चीजें देखने को मिलती हैं. जिन्हें देखकर हम कई बार अपनी खुद की आंखों पर भी भरोसा नहीं कर पाते. ऐसे में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से नए नियमों को लागू किया गया है, जिससे कोविड मामलों में कमी आए और लोग खुद को बचा सकें. इस बीच सोशल मीडिया पर आईपीएस आधिकारी रुपिन शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल लिखे हैं. लेकिन ये प्रोटोकॉल देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि इसमें लिखा ही कुछ ऐसा है.
इस तस्वीर को आईपीएस रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें लिखा है- कोविड-19 प्रोटोकॉल्स. Avoid Men, Follow Women. जिसका मतलब है पुरुषों से बचें, महिलाओं का पालन करें. अब ये देखकर हर कोई हैरान है कि भला ये कैसा प्रोटोकॉल है. लेकिन उसके नीचे जब इस लाइन Avoid Men,Follow Women का पूरा मतलब विस्तार से बताया गया है. जब आप इसका पूरा मतलब पढ़ेंगे तो आप भी इस लाइन को लिखने वाले के फैन हो जाएंगे.
ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे लिखने वाले की तारीफ भी कर रहे हैं. सबसे पहले तो पढ़ते ही हर कोई हैरान होता है, लेकिन जब वो लाइन को पूरा विस्तार से पढ़ता है तब उसे समझ आता है कि आखिर Avoid Men,Follow Women का सही और पूरा मतलब क्या है. लोग इिस तस्वीर पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.