कोविड का नया प्रोटोकॉल देख सब हुए हैरान, IPS ने शेयर की फोटो, जिसमें लिखा था- Avoid Men, Follow Women

सोशल मीडिया पर आईपीएस आधिकारी रुपिन शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल लिखे हैं. लेकिन ये प्रोटोकॉल देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि इसमें लिखा ही कुछ ऐसा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोविड का नया प्रोटोकॉल देख सब हुए हैरान, IPS ने शेयर की फोटो

सोशल मीडिया पर अक्सर हमें हैरान कर देने वाली बहुत सी चीजें देखने को मिलती हैं. जिन्हें देखकर हम कई बार अपनी खुद की आंखों पर भी भरोसा नहीं कर पाते. ऐसे में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से नए नियमों को लागू किया गया है, जिससे कोविड मामलों में कमी आए और लोग खुद को बचा सकें. इस बीच सोशल मीडिया पर आईपीएस आधिकारी रुपिन शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल लिखे हैं. लेकिन ये प्रोटोकॉल देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि इसमें लिखा ही कुछ ऐसा है.

इस तस्वीर को आईपीएस रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें लिखा है- कोविड-19 प्रोटोकॉल्स. Avoid Men, Follow Women. जिसका मतलब है पुरुषों से बचें, महिलाओं का पालन करें. अब ये देखकर हर कोई हैरान है कि भला ये कैसा  प्रोटोकॉल है. लेकिन उसके नीचे जब इस लाइन Avoid Men,Follow Women का पूरा मतलब विस्तार से बताया गया है. जब आप इसका पूरा मतलब पढ़ेंगे तो आप भी इस लाइन को लिखने वाले के फैन हो जाएंगे.

ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे लिखने वाले की तारीफ भी कर रहे हैं. सबसे पहले तो पढ़ते ही हर कोई हैरान होता है, लेकिन जब वो लाइन को पूरा विस्तार से पढ़ता है तब उसे समझ आता है कि आखिर Avoid Men,Follow Women का सही और पूरा मतलब  क्या है. लोग इिस तस्वीर पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Income Tax Exemption Limit को लेकर PHDCCI के अध्यक्ष ने वित्त मंत्री को दिए ये सुझाव | Budget
Topics mentioned in this article