पार्क की तरह ट्रेन की छत पर हाथों में हाथ डाले टहलते दिखा कपल, वीडियो देख लोग बोले- प्यार के पक्षियों नीचे देखो नीचे

वायरल वीडियो में प्यार के खुमार में खोया हुआ एक कपल जीवन के सफर में नहीं, बल्कि ट्रेन की छत पर साथ टहलते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स खूब मौज काट रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ट्रेन की छत पर मस्ती से घूमते कपल का वीडियो वायरल

दुनिया में अगर कोई चीज सबसे प्यारी है तो वह है प्रेम, चाहे वो किसी दो लोग के बीच हो या फिर प्रकृति या दूसरे जीवों के लिए हो. दो इंसान और खास तौर पर एक लड़का और लड़की के बीच के प्यार की बात करें, तो लोग साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं. हर सुख-दुख में साथ देने और जीवन के रास्ते में साथ चलने के वादे करते हैं. हालांकि, एक कपल के वीडियो ने प्यार में साथ चलने के कॉनसेप्ट को नया और मजेदार एंगल दे दिया है. वायरल वीडियो में प्यार के खुमार में खोया हुआ एक कपल जीवन के सफर में नहीं, बल्कि ट्रेन की छत पर साथ टहलते दिखाई दे रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मौज काट रहे हैं. यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए.

ट्रेन की छत पर टहलते दिखा कपल

ट्रेन की छत पर टहलते कपल का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगी हुई दिखाई दे रही है, जिसमें बहुत सारे यात्री सवार हैं. आप कहेंगे कि ये तो सामान्य सी बात है, लेकिन ट्विस्ट यह है कि वीडियो में अगले ही पल प्लेटफॉर्म पर खड़ी इस ट्रेन की छत पर एक कपल टहलता हुआ दिखाई देता है. लड़के के हाथ में हाथ डालकर टहलती हुई लड़की कुछ कदम चलने के बाद ट्रेन की छत पर बैठ जाती है, जबकि लड़का खड़ा ही रहता है. किसी पार्क की तरह ट्रेन की छत पर टहलते इस कपल का वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

माही नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ट्रेन पर टहलते कपल का वीडियो शेयर किया गया है.इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "हमारी छत उससे भी ऊंची है आ जाना." दूसरे यूजर ने लिखा, "अरे भाई ऊपर 25 हजार वोल्ट का तार है." इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. विभिन्न अकाउंट्स के जरिए इस वीडियो को एक्स और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी देखेंः- घर की किचन में फन फैलाए बैठा था किंग कोबरा

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article