VIDEO: लड़के ने बीच सड़क कर दी ऐसी हरकत, हाथ छुड़ाकर भाग खड़ी हुई लड़की

Funny Prank Video: हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में बीच सड़क अचानक से लड़के की बदली चाल को देखकर लड़की का दिमाग चकरा जाता है, जिसके बाद लड़की लड़के से अपना हाथ छुड़ाकर भागने लगती है. वीडियो में आगे जो होता है, उसे देखकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Couple Funny Video: इंटरनेट पर अक्सर ऐसे-ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर कई बार हैरानी होती है, तो कई बार कुछ वीडियोज हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक लड़का बीच सड़क पर लड़की से एक ऐसा मजाक कर डालता है, जिसे देखकर लड़की, लड़के से अपना हाथ छुड़ाकर भागने लगती है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर एक मिनट के लिए आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो को यूजर्स को पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का और एक लड़की हाथ थामे सड़क पर एक साथ चल रहे होते हैं कि, तभी लड़का अपनी दोनों टांगों को फैलाकर टेढ़ा कर लेता है और सड़क पर अपनी अजीबोगरीब चाल में चलने लगता है. लड़के को देखकर ऐसा लगेगा जैसे वो बिना किसी मदद के चलने में असमर्थ हो. इसी बीच सड़क पर लड़के की इस हरकत को देखकर लड़की हैरान रह जाती है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, लड़की लड़के के मजाक को भाप लेती है और मुस्कुराते हुए लड़के से आप हाथ छुड़ाकर भागने लगती है. इस दौरान लड़की लड़के को ठीक से चलने के लिए भी कहती है, लेकिन लड़का उस वक्त लड़की की एक नहीं मानता. 

Advertisement

वीडियो में आगे लड़की को जाता देख लड़का उसके पास जाता है और वापस से ठीक से चलना शुरू कर देता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को videonation.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लाइक और कमेंट्स का सिलसिला अभी भी जारी है. वहीं, वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर खूब मौज ले रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha