वेडिंग फोटोशूट कराते वक्त कीचड़ में गिरा कपल, फिर सोशल मीडिया पर छा गई खूबसूरत तस्वीरें

शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए तमाम तरह की तैयारियां करते हैं. लेकिन इनमें सबसे खास होता है दूल्हे-दुल्हन का फोटोशूट (Photoshoot). ये फोटोशूट किसी भी कपल की सबसे खूबसूरत यादों से जुड़ा होता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर ये फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

हर शख्स के लिए उसकी शादी सबसे खास होती है. इसलिए लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए तमाम तरह की तैयारियां करते हैं. लेकिन इनमें सबसे खास होता है दूल्हे-दुल्हन का फोटोशूट. ये फोटोशूट किसी भी कपल की सबसे खूबसूरत यादों से जुड़ा होता है. इसलिए लोग इसे खास बनाने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते. मगर इन दिनों एक कपल अपना वेडिंग फोटोशूट कराते वक्त कीचड़ में जा गिरा. यकीनन इस वाकये से उनका फोटोशूट थोड़ा किरकिरा जरूर हुआ होगा लेकिन अब उनकी कीचड़ में गिरने वाली फोटो की वजह से वो सोशल मीडिया पर छा चुके हैं.

एक जानकारी के मुताबिक कामिला (Kamilla) और मूरत (Murat) अपना वेडिंग फोटोशूट (Wedding Photoshoot) कराने में मशगूल थे. मगर इस वेडिंग फोटोशूट के दौरान ऐसा हादसा हुआ कि इस कपल का वीडियो टिकटॉक पर 21 मिलियन से भी अधिक बार देखा गया, जिसे फोटोग्राफर असकर बुमागा (Askar Bumaga) ने शेयर किया. अब ये वाकया दुनियाभर में लोगों की दिलचस्पी की वजह बना हुआ है. इसलिए सोशल मीडिया पर भी इस प्यारे वेडिंग शूट की फोटोज खूब वायरल हो रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अचानक आसमान से होने लगी नोटों की बारिश, लूटने के लिए लोगों में लगी होड़...देखें वीडियो

आपको बता दें कि कामिला और मूरत कजाकिस्तान के पहाड़ी इलाके में शूटिंग करा रहे थे. पहली नजर में तो ये लोकेशन सच में कमाल थी. सब कुछ सही हो रहा था लेकिन जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन को उठा एक पैर पर खड़े होकर पोज देने की कोशिश की तो दोनों कीचड़ में गिर पड़े. इसी लम्हें को कैमरमैन ने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया. जिसके बाद उन्होंने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पऱ शेयर किया. जहां इन तस्वीरों को लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद से ही ये फोटोज सोशल मीडिया पर भी छा गई.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack में 9 जवान शहीद | किसान नेता Jagjeet Dallewal की अचानक तबीयत बिगड़ी