कपल ने अपने पहले एक्सीडेंट को ऐसे किया सेलिब्रेट, शेयर की तस्वीर, लोगों ने भी लिए खूब मज़े, बोले- ये दिन बार-बार आए

परेशान होने और चिंता ज़ाहिर करने के बजाय, महिला ने फोटो को अपनी नई प्रोफ़ाइल तस्वीर के रूप में इस्तेमाल किया, और कैप्शन दिया: "बे के साथ पहला एक्सीडेंट."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपल ने अपने पहले एक्सीडेंट को ऐसे किया सेलिब्रेट

एक कपल ने फेसबुक पर अपने "पहले एक्सीडेंट" वाली सेल्फी पोस्ट करके इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. वायरल हो रही तस्वीर में, कपल सेल्फी के लिए शीशे के सामने खड़ा दिखाई दे रहा है और दोनों के शरीर पर चोटें साफ दिख रही हैं. पुरुष के सिर पर पट्टी बंधी हुई है और महिला के नाक पर पट्टी बंधी हुई है. परेशान होने और चिंता ज़ाहिर करने के बजाय, महिला ने फोटो को अपनी नई प्रोफ़ाइल तस्वीर के रूप में इस्तेमाल किया, और कैप्शन दिया: "बे के साथ पहला एक्सीडेंट."

फेसबुक पोस्ट के वायरल हुए स्क्रीनशॉट के अनुसार, उसके एक दोस्त ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा: "अपनी प्रेमिका के साथ पहले एक्सीडेंट की शुभकामनाएं". पोस्ट शेयर करते ही इंस्टाग्राम पर शेयर की गई सेल्फी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग मज़ाकिया कमेंट्स करने लगे.

देखें Video:

एक यूजर ने लिखा- यह दिन बार बार खुशी लाए. दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सारी बधाइयां आने वाली हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- हर कपल के पास ऐसी तस्वीर नहीं हो सकती. चौथे यूजर ने लिखा- दूसरा भी होने वाला है, पोस्ट शेयर करना मत भूलिएगा.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
UP में Codeine Cough Syrup के खिलाफ Samajwadi Party का प्रदर्शन | CM Yogi ने लिया बड़ा एक्शन
Topics mentioned in this article