देश ने कुछ इस तरह किया कोरोना वैक्सीन डे का स्वागत, कहा- साथ मिलकर हम जीत सकते हैं...देखें Photo

COVID Vaccination: मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कोविड-19 वैक्सीन के स्वागत और लोगों को जागरुक करने के लिए रेत पर एक खूबसूरत कलाकृति तैयार की है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
देश ने कुछ इस तरह किया कोरोना वैक्सीन डे का स्वागत, कहा- साथ मिलकर हम जीत सकते हैं

देश ने कोरोना से निपटने के लिए अपनी जंग की शुरुआत कर दी है. आज यानि शनिवार 16 जनवरी से देश में सबसे बड़े कोविड वैक्सीन प्रोग्राम (Vaccination in India) की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के सफाईकर्मी मनीष कुमार कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ वैक्सीन लेने वाले पहले व्यक्ति बने. बता दें कि इस योजना के तहत सरकार आज पहले दिन 3 लाख लोगों को टीका लगाएगी.

इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'सबसे बड़ी वैक्सीन ड्राइव की शुरुआत. आओ कोविड-19 को हराएं.' पीएम मोदी के अलावा कई जानी-मानी हस्तियों ने भी ट्विटर पर इस मौके पर देश को शुभकामनाएं दी हैं.

Coronavirus से अंतिम जंग, टीकाकरण के पहले दिन की देखिए यह खास तस्वीरें

मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sand Artist Sudarshan Pattnaik) ने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के स्वागत और लोगों को जागरुक करने के लिए रेत पर एक खूबसूरत कलाकृति तैयार की है. इस कलाकृति में उन्होंने कोविड वैक्सीन का स्वागत करते हुए उसका चित्र बनाया है और उसके उन्होंने लिखा है, 'साथ मिलकर हम जीत सकते हैं.' वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग इस मौके पर काफी खुश नजर आए.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने देश में दो वैक्सीन उम्मीदवार- कोविशील्ड और कोवैक्सीन को पाबंदियों के साथ अनुमति दी है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजैनेका की कोविशील्ड (Covishield) का निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) में हो रहा है.

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar