देश के आईटी हब बेंगलुरु में ज्यादातर टेक प्रोफेशनल काम करते हैं, जो महीने की मोटी सैलरी लेते हैं. बेंगलुरु में इन टेक प्रोफेशनल का लाइफस्टाइल भी आम नौकरी करने वालों के मुकाबले काफी हाई-फाई होता है. यहां हर साल कई नौजवान नौकरी की तलाश में जाते हैं और मेट्रो सिटी के दीवाने हो जाते हैं, लेकिन यहां इसका उलट है. दरअसल, नोएडा से बेंगलुरु गए एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर अपना दुखड़ा रोया है. नोएडा से बेंगलुरु नौकरी करने गए इस कर्मचारी को 30 हजार रुपये का हाइक मिला, लेकिन अब यह पछता रहा है. कर्मचारी के पोस्ट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच चिंता बढ़ाने का काम किया है.
बेंगलुरु जाकर पछता रहा शख्स (Moved To Bengaluru From Noida)
कर्मचारी के पोस्ट के मुताबिक, नोएडा में एक साल काम करने के बाद वह बेंगलुरु में शिफ्ट हो गया और यहां इसे ऐसी-ऐसी समस्या ने घेरा कि अब यह पछता रहा है. कर्मचारी के मुताबिक, बेंगलुरु में भारी ट्रैफिक, कम जगह, खराब सड़कें और बेकार पानी के साथ-साथ शहर पूरी तरह से गंदा है. कर्मचारी ने अपने रेडिट पोस्ट में अपनी दुविधा के बारे में बताते हुए लिखा है, 'मैं नोएडा से बेंगलुरु शिफ्ट हुआ, मुझे इसका पछतावा है, ग्रेजुएशन करने के बाद, मैंने नोएडा में एक साल तक काम किया, मैं सोचता था कि बेंगलुरु एक खूबसूरत शहर है और यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर अन्य शहरों के मुकाबले बेहतर है, इसलिए मैंने नोएडा से बेंगलुरु आने का प्लान बनाया, यहां पहुंचकर मुझे एहसास हुआ कि मैंने बेंगलुरु की चकाचौंध के चक्कर में नोएडा में कई मौके गंवा दिए'.
Posts from the noida
community on Reddit
शख्स ने कहा जिंदगी बदतर हो गई ( Man shifted Bengaluru From Noida)
कर्मचारी ने आगे बताया, पिछली नौकरी के मुकाबले मुझे यहां 30 हजार का हाइक मिला, लेकिन कोई फायदा नहीं है, यहां सुकून नहीं हैं, जिंदगी बर्बाद हो रही है, यहां नॉर्थ और साउथ वाली बहस रोजाना देखने को मिलती है, मैंने नोएडा में कभी इतनी भीड़-भाड़ नहीं देखी, बेंगलुरु तो नोएडा के बिल्कुल उलट है, मुझे सच में नोएडा से बेंगलुरु आने का बहुत बड़ा पछतावा हो रहा है, काम के पर्पज से नोएडा एक शानदार सिटी है'. अब इस शख्स के पोस्ट पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
लोगों ने दिया ये रिएक्शन ( Netizens on Bengaluru and Noida)
एक यूजर ने कर्मचारी के पोस्ट पर लिखा है, 'मैंने इसका उलट किया, मैं बेंगलुरु से नोएडा शिफ्ट हुआ, क्योंकि मैं पेरेंट्स के साथ रहना चाहता था, मैं बस अपने बेंगलुरु के दोस्तों को मिस करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि बेंगलुरु से नोएडा आना बेस्ट डिसीजन है, काफी पैसा बचा और सुकून भी मिला, लोग कहते हैं नोएडा सुरक्षित नहीं है, लेकिन बेंगलुरु के मुकाबले मैं नोएडा को ज्यादा सुरक्षित मानता हूं'. एक और यूजर लिखता है, 'मैं कसम लेकर कहता हूं कि मैं बेंगलुरु से नोएडा शिफ्ट हुआ हूं , क्योंकि मैं बेंगलुरु में रोजाना 6 से 7 किमी जाने के लिए 50 से 60 मिनट तक ट्रैफिक में अपनी जान नहीं गवां सकता था'. अब इस कर्मचारी के पोस्ट पर लोग बेंगलुरु को कम और नोएडा को बेस्ट वर्किंग और बेहतर लाइफस्टाइल प्लेस बता रहे हैं.