पक्की सड़क बनाने के लिए ठेकेदार ने किया ChatGPT का ऐसा इस्तेमाल, बिना कुछ किए ही बन गई रोड! इंजीनियर भी खा गया धोखा

ठेकेदार ने यही तस्वीर इंजीनियर को व्हाट्सएप पर भेज दी. इंजीनियर ने फोटो देखी और बहुत खुश हुआ. उसने कहा कि काम अच्छा हुआ है. बिल भेज दो पैसा मिल जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पक्की सड़क बनाने के लिए ठेकेदार ने किया ChatGPT का इस्तेमाल

इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ChatGPT जैसे टूल्स का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है. एक तरफ जहां इसके इस्तेमाल से लोगों के काम आसान हो रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इसका इस्तेमाल फ्रॉड कामों के लिए भी कर रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक ठेकेदार ने AI की मदद से पढ़े-लिखे इंजीनियर को ही धोखा दे दिया.

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक गांव में कच्ची सड़क बनाने का ठेका एक ठेकेदार को मिला था. लेकिन, उसने काम शुरु नहीं किया था. जब इंजीनियर ने ठेकेदार को व्हाट्सएप मैसेज कर काम के बारे में पूछा तो ठेकेदार ने दिमाग लगाया और चालाकी दिखाते हुए उसने सड़क की फोटो खींची और उसे ChatGPT से इमेज बनाने वाले टूल में डाला. और कहा कि इस फोटो में पक्की CC रोड बना दो. कुछ ही सेकंड में AI ने वो फोटो बदलकर उसमें पक्की सड़क दिखा दी.

देखें Video:

ठेकेदार ने यही तस्वीर इंजीनियर को व्हाट्सएप पर भेज दी. इंजीनियर ने फोटो देखी और बहुत खुश हुआ. उसने कहा कि काम अच्छा हुआ है. बिल भेज दो पैसा मिल जाएगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sndconstruction.india नाम के अकाउंट से डाला गया है. जो काफी वायरल हो रहा है. इसे अबतक 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 45 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- नई रोड को टूटा हुआ बना दो दोबारा टेंडर लेना है. दूसरे यूजर ने लिखा- 10 करोड़ का टेंडर पास. तीसरे यूजर ने लिखा- ये ठेकेदार तो फिल्मों के ठगों से भी आगे निकला. चौथे यूजर ने लिखा- अब तो AI से ही देख बनेगा और बिगड़ेगा.

ये भी पढ़ें: सड़क पर भरे पानी में चलते-फिरते लोगों के बीच अचानक दिखा विशालकाय अजगर, देखकर खौफ में आ गए मुंबई के लोग, वायरल Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
'Beautiful Young Woman', Gaza Peace Summit में Trump ने Italian PM Meloni से ऐसा क्यों कहा?