एक ही शरीर से जुड़े होने पर मां-बाप ने छोड़ दिया था, अब काबिलियत के दम पर मिली सरकारी नौकरी

स्टेट पावर कॉरपोरेशन में नौकरी मिलने से दोनों जुड़वां भाई बेहद खुश हैं. दोनों भाईयों ने नौकरी दिए जाने पर पंजाब सरकार को धन्यवाद भी दिया है. उनका कहना है, "हम नौकरी के लिए बहुत खुश हैं और 20 दिसंबर से काम शुरु किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक ही शरीर से जुड़े होने पर मां-बाप ने छोड़ दिया था, अब काबिलियत के दम पर मिली सरकारी नौकरी

पंजाब के अमृतसर में जुड़वां भाइयों सोहना और मोहना को पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) में नौकरी मिली है. वहां के एक अधिकारी ने बताया, कि 19 वर्षीय सोहना को सरकारी नौकरी मिल गई और उसने 20 दिसंबर से काम करना शुरू कर दिया है. वह मोहना के साथ पीएसपीसीएल में बिजली के उपकरणों की देखभाल करता है.

स्टेट पावर कॉरपोरेशन में नौकरी मिलने से दोनों जुड़वां भाई बेहद खुश हैं. दोनों भाईयों ने नौकरी दिए जाने पर पंजाब सरकार को धन्यवाद भी दिया है. उनका कहना है, "हम नौकरी के लिए बहुत खुश हैं और 20 दिसंबर से काम शुरु किया है. हम पंजाब सरकार और पिंगलवाड़ा संस्थान को धन्यवाद देते हैं, जिसने हमें इस अवसर के लिए स्कूली शिक्षा दी."

PSPCL के सबस्टेशन जूनियर इंजीनियर रविंदर कुमार ने बताया, कि सोहना-मोहना यहां बिजली के उपकरणों की देखभाल में हमारी मदद करते हैं. पंजाब सरकार ने उन्हें काम पर रखा है. सोहना को काम मिल गया और मोहना उसके साथ मदद करता है. उनके पास कार्य अनुभव भी है.

Featured Video Of The Day
Kannada Actress Ranya Rao Dubai Gold Smuggling के बदले कितने पैसे लेती थीं? जानकर हैरान रह जाएंगे