गिरगिट की तरह रंग बदलती है आलू जैसी ये मछली, खूबियों का है पिटारा

सोशल मीडिया पर एक फिश का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो आलू जैसी दिखाई पड़ रही है, जो कि मिनट-मिनट में गिरगिट की तरह रंग बदल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

दुनियाभर में ऐसी कई मछलियां मौजूद हैं, जो अपनी खूबी की वजह से मशहूर हैं. अक्सर इंटरनेट पर ऐसी अजीबोगरीब और अद्भुत मछलियों के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. कुछ समय पहले आपने इंसानी चेहरे वाली मछली का वीडियो देखा होगा. एक ऐसा ही वीडियो पहले भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें मछली के दांत हूबहू इंसानों के दांतों की तरह नजर आ रहे थे. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को हैरत में डाल रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में एक मछली (Fish) नजर आ रही है, जो कि आलू जैसी दिखाई पड़ रही है, लेकिन वो मिनट-मिनट में गिरगिट की तरह रंग बदल रही है.

शिकारियों से बचने के लिए करती है ये काम (Potato Pufferfish)

दरअसल, ये एक बड़ी ही विचित्र कॉन्गो पफरफिश है, जो खुद को शिकारियों से बचाने के लिए हवा या पानी से अपना पेट गुब्बारे की तरह फुला लेती है. देखने में कुछ-कुछ ये आलू की तरह नजर आती है, जिसे देखकर पहली नजर में कोई भी धोखा खा सकता है. इसके अनूठे आकार के कारण ही इसे पटेटो पफरफिश (Potato Pufferfish) के नाम से भी जाना जाता है. इस मछली (Ajab Gajab Fish) की ये खूबी है कि, यह गिरगिट की तरह रंग बदल सकती है. इस मछली में टेट्रोडोटॉक्सिन (tetrodotoxin) न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है. इस मछली में टेट्रोडोटॉक्सिन (tetrodotoxin) न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है. हालांकि, यह जहर. इस मछली का सेवन करने पर इसका जहर इंसानों के ब्लडफ्लो में फैल सकता है.  

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कहां पाई जाती हैं कॉन्गो पफरफिश (Congo Pufferfish Viral Video)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कॉन्गो पफरफिश मीठे पानी की मछलियां हैं. ये मछली अजीबोगरीब खूबियों का पिटारा है. aquariadise.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मीठे पानी की ये फिश सेंट्रल अफ्रीकी देश कांगो की कॉन्गो नदी में पाई जाती है. ये फिश 6 इंच (15.2 सेमी) तक के आकार में बढ़ सकती है. पटेटा पफरफिश, जिसे कॉन्गो पफरफिश के नाम से भी जाना जाता है. इसका साइंटिफिक नाम टेट्राओडॉन मियुरस (Tetraodon miurus) है. 

Advertisement

कॉन्गो पफरफिश की अजीबोगरीब खूबियां (congo pufferfish poisonous)

ये मछलियां काफी एक्टिव रहती हैं, जो ज्यादातर समय खुद को रेत में दबाए रखती हैं. ये ऐसा इसलिए करती हैं कि, ताकि घात लगाकर वे अपने शिकार को निवाला बना सकें. ये मांसाहारी फिश हैं. इन्हें हमेशा अकेले रखा जाता है. कहते हैं कि, अगर इनके साथ एक्वेरियम में छोटी मछलियों को छोड़ दिया जाए, तो ये उनको पलभर में चट कर सकती हैं. यही नहीं ये अन्य मछलियों के पर (पंखों) कतरने में माहिर हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस फिश के वीडियो को @111Truth777 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 8 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, पटेटा पफरफिश से मिलिए, जिसे कॉन्गो पफरफिश के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की