कोलकाता के इस रेस्टोरेंट में ड्रोन से सर्व की जाती है कॉफी, वायरल Video ने लोगों को किया हैरान

साल्ट लेक में कलकत्ता 64 आपको सिर्फ अपनी पसंदीदा कॉफी ऑर्डर करने की सुविधा देता है और कुछ ही मिनटों में, एक ड्रोन आपकी कॉफी लेकर उड़ता हुआ आपके पास आ जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोलकाता के इस रेस्टोरेंट में ड्रोन से सर्व की जाती है कॉफी

आजकल जिधर देखिए उधर ड्रोन कैमरे अपना कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं. मुश्किल से मुश्किल जगहों की फोटोग्राफी के लिए लोग अब ड्रोन की मदद लेते हैं. इतना ही नहीं, ड्रोन (Drone) कैमरे से अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं. लेकिन, अब जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं, उसमें ड्रोन फोटोग्राफी करते नहीं बल्कि लोगों को कॉफी सर्व करता नजर आ रहा है. जी हां, हम बिलकुल सच कह रहे हैं. 

दरअसल, कोलकाता (Kolkata) में एक कैफे है, जो लोगों को ड्रोन के जरिए कॉफी सर्व करता है. अपनी इस खासियत की वजह से ये रेस्टोरेंट लोगों का ध्यान खींच रहा है. साल्ट लेक में कलकत्ता 64 (Calcutta 64 at Salt Lake) आपको सिर्फ अपनी पसंदीदा कॉफी ऑर्डर करने की सुविधा देता है और कुछ ही मिनटों में, एक ड्रोन आपकी कॉफी लेकर उड़ता हुआ आपके पास आ जाएगा. 

देखें Video:

Advertisement

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ड्रोन पर कॉफी का कप रख दिया गया है. ड्रोन उड़ते हुए कुछ दूरी पर बैठे एक शख्स के पास जाता है. शख्स ड्रोन से कॉफी का कप उठा लेता है और फिर ड्रोन वापस आ जाता है. बता दें कि ड्रोन से कॉफी सर्व करने की ये सर्विस सिर्फ रेस्टोरेंट के लिए ही है. ये सर्विस होम डिलीवरी के लिए नहीं है. अगर आप कैफे में हैं तो ही आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अबतक 22,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "यह जगह मेरे लिए हमेशा खास रहेगी." दूसरे ने कहा, "चलो एक बार और चलते हैं?" तीसरे इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'ठीक है, क्या मुझे ड्रोन जैसी कॉफी मिलेगी... अगर हां तो मैं आज ही आ रहा हूं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Breaking News: मुंबई में हथियार के साथ पांच शूटर्स गिरफ्तार, क्या थी कोई साजिश | NDTV India
Topics mentioned in this article