कुत्ते और मुर्गे के बीच हुई खतरनाक Fight, उछलकर ऐसे मारी चोंच, IAS ने दिया ऐसा रिएक्शन - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर कुत्ते और मुर्गे के बीच खतरनाक जंग (Dangerous Fight Between Dog And Cock) देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कुत्ते और मुर्गे के बीच हुई खतरनाक Fight, उछलकर ऐसे मारी चोंच - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर कुत्ते और मुर्गे के बीच खतरनाक जंग (Dangerous Fight Between Dog And Cock) देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. अक्सर देखा जाता है कि कुत्ते छोटे जानवरों पर अटैक कर देते हैं और हमेशा उन्हीं की ही जीत होती है. लेकिन यहां मुर्गा कुत्ते पर हावी नजर आया. उसने ऐसा पलटवार किया, पास खड़े लोग भी देखकर हैरान रह गए. उसने कुत्ते को मैदान से दौड़ा दिया. आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते मुर्गे पर भौंकना शुरू करता है. मुर्गा पास आता है और चोंच मारना शुरू कर देता है. कुत्ता उसकी गर्दन पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन मुर्गा हवा में उछलकर उस पर हमला बोल देता है. कुछ सेकंड बाद वो वहां से भाग निकलता है. मुर्गा इतने गुस्से में रहता है कि उसके पीछे निकल जाता है. कुत्ता उससे डरकर भागने लगता है. 

आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बस ‘आत्मविश्वास' और ‘धैर्य' के साथ सामना कीजिए. ‘गेम' कभी भी बदल सकता है.'

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर ने 8 फरवरी की शाम को शेयर किया था, जिसके अब तक 69 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में
Topics mentioned in this article