Teacher organises ramp walk for students in classroom: सोचिए अगर स्कूल की क्लासरूम अचानक फैशन रैंप में बदल जाए तो? कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब एक टीचर ने बच्चों के लिए एक क्रिएटिव और दिल छू लेने वाला सरप्राइज प्लान किया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे, उनकी टीचर ने उन्हें क्लास में रैंप वॉक करने को कहा. यह नजारा ना सिर्फ बच्चों के लिए अनोखा अनुभव रहा, बल्कि यह वीडियो इंटरनेट पर भी लोगों के दिल जीत रहा है.
क्लासरूम में छोटे बच्चों ने किया रैंप वॉक (Classroom Ramp Walk)
वीडियो को इंस्टाग्राम पर Tengsmart M Sangma नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में छात्र-छात्राएं बारी-बारी से डेस्क के बीच बनी 'रैंप' पर वॉक करते दिखते हैं, जैसे ही कोई बच्चा वॉक करता है, बाकी क्लास जोर-जोर से तालियां बजाकर और चीयर करके उसका हौसला बढ़ाते हैं. कई बच्चों ने तो वॉक के साथ डांस स्टेप्स भी किए, जिससे क्लासरूम का माहौल पूरी तरह उत्सव में बदल गया.
यहां देखें वीडियो
बच्चों की चाल ने जीता इंटरनेट का दिल (Creative Teacher Ideas)
इन मासूम बच्चों के चेहरे की मुस्कान, उनकी आत्मविश्वास से भरी चाल और साथी छात्रों का साथ. यह पूरा वीडियो एक सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग टीचर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट किया, ऐसी छोटी-छोटी एक्टिविटी बच्चों के आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा देती हैं. वहीं किसी ने लिखा, ऐसी क्रिएटिव क्लासरूम्स ही बच्चों के अंदर छिपे टैलेंट को बाहर लाती हैं.
टीचर का क्रिएटिव सरप्राइज (Cute Kids Ramp Walk)
यह वीडियो एक उदाहरण है कि कैसे एक शिक्षक का छोटा सा प्रयास बच्चों की पूरी दिनचर्या को खास बना सकता है. इस पहल ने यह भी दिखाया कि पढ़ाई के साथ-साथ एक्सप्रेशन और कॉन्फिडेंस भी स्कूलिंग का अहम हिस्सा होना चाहिए. इस वीडियो से यह सीख मिलती है कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह बच्चों को खुलकर जीने, सोचने और खुद को एक्सप्रेस करने का मौका भी देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा