क्लास 7 के स्टूडेंट ने ChatGPT का इस्तेमाल करके पूरा किया अपना होमवर्क, इस गलती से टीचर ने पकड़ लिया

ट्विटर यूजर ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके भतीजे ने टीचर को चकमा देने और अपना अंग्रेजी होमवर्क पूरा करने के लिए चैटबॉट का उपयोग करने का फैसला किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
क्लास 7 के स्टूडेंट ने ChatGPT का इस्तेमाल करके पूरा किया अपना होमवर्क

चैटजीपीटी ने दुनिया में तूफान ला दिया है. इस इनोवेटिव चैटबॉट का इस्तेमाल करके लोग किसी भी सवाल का जवाब आसानी से पा सकते हैं. आजकल बच्चे हों या बड़े सभी अपने काम को आसान बनाने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं. और अब तो बच्चे अपना होमवर्क करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में एक ऐसी ही घटना वायरल हुई है, जिसमें एक बच्चा चैटजीपीटी से अपना होमवर्क करते हुए पकड़ा गया है.

एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन या लैपटॉप वाला कोई भी शख्स ChatGPT का उपयोग कर सकता है और किसी भी विषय पर अच्छी तरह से लिखे गए निबंध एकत्र कर सकता है.

रोशन पटेल नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके भतीजे ने टीचर को चकमा देने और अपना अंग्रेजी होमवर्क पूरा करने के लिए चैटबॉट का उपयोग करने का फैसला किया. अफसोस की बात है कि लड़का चैटबॉट के पूर्व-सहेजे गए संकेत को छोड़ना भूल गया और पूरे परिणाम को कॉपी कर लिया.

कैप्शन में लिखा है, "मेरे छोटे चचेरे भाई अर्जुन अपने 7 वीं कक्षा के अंग्रेजी होमवर्क पर ChatGPT का उपयोग करते हुए पकड़े गए." 

गौरतलब है कि बच्चे ने अपना होमवर्क चैटजीपीटी के इस्तेमाल से किया और टीचर के पास जाकर दिखाया, लेकिन उसमें एक सेंटेंस कुछ ऐसा था, जिसे पढ़कर टीचर ने उसे पकड़ लिया. 7वीं क्लास के स्टूडेंट ने अनजाने में अपने होमवर्क में वह चीजें भी लिख ली, जो सवाल को लेकर उसने प्रतिक्रिया दी थी. उसने इसे कॉपी कर लिया, जो टीचर की नज़रों से छिप नहीं पाया और पकड़ा गया.

Advertisement

हम धोखा देने की कोशिश करने के लिए बच्चे को दोष नहीं देते हैं, लेकिन हम एक ऐसी पीढ़ी बनाने के लिए तकनीक को दोष देते हैं, जिसमें उन कौशलों की कमी है जो एआई सिखा या प्रदान नहीं कर सकता है. पोस्ट को 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा गया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं हैं.
 

सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन

Featured Video Of The Day
Sambhal में मस्जिद के सामने पुलिस चौकी, पहली बार ऐसी तस्वीर | CM Yogi Vs Owaisi | Khabron Ki Khabar