परीक्षा देने स्कूल पहुंचा कक्षा 12 का लड़का, क्लासरूम में घुसते ही देखा कुछ ऐसा, अचानक हो गया बेहोश, वजह हैरान कर देगी

छात्र की चाची के अनुसार, लड़के को बुखार भी आया और उसे अस्पताल ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
परीक्षा देने स्कूल पहुंचा कक्षा 12 का लड़का, क्लासरूम में घुसते ही देखा कुछ ऐसा, अचानक हो गया बेहोश
नालंदा:

बिहार (Bihar) में 12वीं कक्षा का एक लड़का लड़कियों से भरे परीक्षा कक्ष में जाते ही बेहोश हो गया. बिहार शरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज का छात्र ब्रिलियंट स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने गया था और जब उसे एहसास हुआ कि वह 50 लड़कियों के बीच है, तो वह "घबराहट से बेहोश हो गया", उसकी चाची ने एएनआई को बताया.

छात्र की चाची के अनुसार, लड़के को बुखार भी आया और उसे अस्पताल ले जाया गया.

शंकर की चाची ने एएनआई को बताया, "वह परीक्षा केंद्र गया और देखा कि कमरा लड़कियों से भरा हुआ था, वह घबरा गया और उसे बुखार हो गया और वह बेहोश हो गया."

छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Dharali में तबाही क्यों आई? Hemant Dhyani से जानिए हादसे के पीछे की कहानी