1954 के दसवीं कक्षा के बैच को याद आए पुराने दोस्त, बुजुर्गों का मस्ती भरा रियूनियन देख ताज़ा हो जाएंगी यादें

क्लिप में, कुछ बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं को राज कपूर के मशहूर गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
1954 के दसवीं कक्षा के बैच को याद आए पुराने दोस्त, बुजुर्गों का मस्ती भरा रियूनियन

अगर आप अपने चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कुछ ढूंढ रहे हैं, तो आपको इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए. यह निश्चित रूप से आपके मन को खुश कर देगा. जी हां हम मजाक नहीं कर रहे हैं. इसलिए, 1954 बैच के छात्रों की उनके स्कूल के रियूनियन (school reunion) समारोह में जीना इसी का नाम है पर डांस करने की एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है. रियूनियन पुणे (Pune) में हुआ और यह वास्तव में काफी सुखद रहा.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर गब्बर (@GabbbarSingh) नाम के यूजर ने शेयर किया है. क्लिप में, कुछ बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं को राज कपूर के मशहूर गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. उनके पीछे कुछ महिलाओं को साथ में ट्रैक गाते हुए देखा जा सकता है. यह रियूनियन 1954 बैच के कक्षा 10 के छात्रों के लिए था.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "जो लोग 1954 में स्कूल से बाहर हो गए थे, उनका एक गेट-टुगेदर है."

देखें Video:

वीडियो को ऑनलाइन 3 लाख से अधिक बार देखा गया और ट्विटर यूजर्स से बहुत प्यार मिला. पोस्ट पर कमेंट्स की लाइन लग गई. एक यूजर ने लिखा, "सोमवार बुरा बीतने के बाद. यह सबसे अच्छी चीज है जो मैंने आज देखी. शेयर करने के लिए धन्यवाद." दूसरे ने कमेंट किया, "जीवन को पूरी तरह से जीना एक कला है."

बता दें कि जीना इसी का नाम है 1959 में आई फिल्म अनारी का एक गाना है. इसे मुकेश ने गाया था.
 

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष ने शुरू कर दी कमाई, कितने टिकट बिके? जानें लेटेस्‍ट अपडेट

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad का दिल्ली में बदलाव का रोडमैप, देखिए ये खास बातचीत | EXCLUSIVE | Delhi Elections