बहुत दर्द है आवाज़ में... चीनी लड़की ने ऐसे गाया शाहरुख खान का गाना, यूजर्स ने दिए दिलचस्प रिएक्शन, आपको सुनना ही पड़ेगा

एक चीनी युवती बड़े ही सुर में शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ का गाना ‘आंखें खुली हों या हो बंद’ गाती दिख रही है. इस गाने को सुन आप भी युवती की मधुर आवाज में खो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चीनी लड़की का हिंदी गाना सुन आप भी बन जाएंगे फैन

बॉलीवुड की फिल्में ही नहीं यहां के गाने भी देश ही नहीं दुनिया भर में पसंद किए जाते हैं. विदेशी भी बॉलीवुड के पॉपुलर गानों को गुनगुनाते और अपने एक्सेंट में गाते नजर आ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक चीनी युवती बड़ी ही सुरीली आवाज़ में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें' का गाना ‘आंखें खुली हों या हो बंद' गाती दिख रही है. इस गाने को सुन आप भी युवती की मधुर आवाज में खो जाएंगे.

क्यूट स्ट्रीट सिंगर

क्यूट कैट नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से इस चीनी सिंगर का वीडियो शेयर किया गया है. युवती एक  स्ट्रीट सिंगर है, जो अपने आवाज़ से आने-जाने वालों का दिल जीत लेती है. वीडियो में ये लड़की शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें का आंखें खुली हों या हो बंद गाना गाती दिख रही है. खुली सड़क पर हाथों में माइक थामें युवती जब गाना शुरू करती है तो ऐसा लगता है वह अपनी भाषा में कोई गाना गा रही हैं. लेकिन ध्यान से सुनने पर पता चलता है कि वह तो बॉलीवुड का गाना गा रही है. आस-पास उसे सुनने के लिए लोग खड़े हो जाते हैं.

देखें Video:

Advertisement

हिंदी पर गर्व है

वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं. वीडियो पर लगभग 5 लाख लोग लाइक्स कर चुके हैं और कई मिलियन बार इसे देखा है. वीडियो पर कमेंट कर लोग हिंदी भाषा और बॉलीवुड के गानों को लेकर गर्व करने की बात कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हमारी हिंदी भाषा पर गर्व है हमें. दूसरे ने लिखा, ये कला प्रेमी है, चाहे भाषा जो हो, बहुत अच्छी कोशिश. एक अन्य ने लिखा, शाहरुख का जलवा है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article