दुबई में चाइनीज 'फ्लाइंग कार' ने भरी पहली उड़ान, पब्लिक के लिए टैक्सी के रूप में होगी इस्तेमाल

"फ्लाइंग कार" (flying car) ने संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में अपनी पहली सार्वजनिक उड़ान भरी.

Advertisement
Read Time: 5 mins

चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता एक्सपेंग इंक (Chinese electronic vehicle maker Xpeng Inc) द्वारा निर्मित एक "फ्लाइंग कार" (flying car) ने संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में अपनी पहली सार्वजनिक उड़ान भरी, ये कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इलेक्ट्रिक विमान लॉन्च करने की दिशा में काम करती है.

X2 एक दो सीटों वाला इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमान है जिसे वाहन के प्रत्येक कोने पर दो 8 प्रोपेलर द्वारा उठाया जाता है. 

दुबई में सोमवार की मानवरहित, 90 मिनट की परीक्षण उड़ान को इसके निर्माता ने "अगली पीढ़ी की उड़ने वाली कारों के लिए महत्वपूर्ण आधार" के रूप में वर्णित किया.

एक्सपेंग एरोहट के महाप्रबंधक मिंगुआन किउ ने कहा, "हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम-दर-कदम कदम उठा रहे हैं." "पहले हमने दुबई (Dubai) शहर का चयन किया क्योंकि दुबई दुनिया का सबसे नवीन शहर है."

अमिताभ बच्‍चन का 80वां जन्‍मदिन, प्रशंसकों का मुस्‍कान के साथ किया अभिवादन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Runway पर Flight, कतार में यात्री, Crew Member 'लापता', आखिर Air India के विमान के साथ ये हुआ क्या