मच्छरों को मारने के लिए चीन के इंजीनियर ने बनाई अजीबोगरीब मशीन, एंटी टैंक मिसाइल की तरह है ये

चीन के एक इंजीनियर ने एक खास डिवाइस तैयार कर ऐसा कर भी दिखाया है. इंजीनियर का ये डिवाइस अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सर्दी हो या गर्मी मच्छर हर सीजन की मुसीबत होते हैं. हर सीजन में मच्छरों की वजह से होने वाली बीमारियां भी आम होती हैं. लेकिन ऐसा कोई श्योर शॉट तरीका नहीं होता जो मच्छरों से निजात दिला सके. इसके लिए दवा का छिड़काव किया जाता है. मॉस्किटो रिप्लेंट भी लगाए जाते हैं. रेकेट का इस्तेमाल भी किया जाता है. लेकिन मच्छरों से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिल पाता. हर कोई ऐसा कोई तरीका चाहता है जो मच्छरों से पूरी तरह निजात दिला सके. चीन के एक इंजीनियर ने एक खास डिवाइस तैयार कर ऐसा कर भी दिखाया है. इंजीनियर का ये डिवाइस अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

मच्छरों पर निशाना

वर्ल्ड ऑफ इंजीनियर नाम के ट्विटर हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि चीन के एक इंजीनियर ने एंटी मॉस्किटो एयर डिफेंस सिस्टम तैयार किया है. इस सिस्टम में एक लॉन्चर दिखाई दे रहा है, जिसमें किसी तोप के गोले की तरह खास किस्म की लाइट निकलती नजर आती है. साथ में एक सिस्टम लगातार घूमता हुआ दिख रहा है, जो रडार की तरह उड़ते हुए मच्छरों को डिटेक्ट करता है. इंजीनियर ने इसके साथ ही एक डायरी भी मेंटेन की है, जिसमें वो मरे हुए मच्छरों को चिपकाता है. इसमें दिन और समय के साथ मच्छरों को चिपकाया गया है.

Advertisement

हमें भी चाहिए...

इंजीनियर की इस अनोखी खोज को देखकर कुछ यूजर्स ने लिखा कि उन्हें भी ऐसा ही डिवाइस चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि चीन में बनी ये ऐसी इकलौती चीज है जो मुझे पसंद आई. हालांकि कुछ यूजर्स को ये मशीन फेक लग रही है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी मशीन से कुछ नहीं होगा, उल्टा नुकसान ही हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह स्क्रैप बुक मेंटेन करना पागलपन है. एक यूजर ने लिखा कि गलती से ये बीम किसी की आंख में लग जाए तो क्या होगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिले Rahul Gandhi, सुनिए Prashant Kishor ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article