इंटरनेट दीवाना हुआ इस Chinese Beauty का, करोड़ों बार देखे जा रहे हैं Videos, लोग बोले- 'मसल गर्ल'

इंटरनेट पर चाइनीज़ ब्यूटी (Chinese Beauty) छाई हुई हैं. इंस्टाग्राम पर उनके कई वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. उनके वीडियो को करोड़ों बार देखा जा रहा है. आपको बता दें, कि इनका नाम हुना ओनाओ (Huna Onao) है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इंटरनेट दीवाना हुआ इस Chinese Beauty का, करोड़ों बार देखे जा रहे हैं Videos

सोशल मीडिया (Social Media) ने कई आम लोगों को स्टार बना दिया है. कुछ साल पहले प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का आंख मारते हुए वीडियो छाया था, उसके बाद वो काफी फेसम हो गईं थीं. पिछले साल रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal), पैराग्लाइडिंग करने वाले विपिन साहू (Vipin Sahu) जैसे कई लोग चर्चा में आए थे और इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था. अब इंटरनेट पर चाइनीज़ ब्यूटी (Chinese Beauty) छाई हुई हैं. इंस्टाग्राम पर उनके कई वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. उनके वीडियो को करोड़ों बार देखा जा रहा है.

कौन है यह चाइनीज़ ब्यूटी?
इंस्टाग्राम पर इस चाइनीज़ ब्यूटी के कई पेज बनाए गए हैं, जहां उनके कई वीडियोज़ को अपलोड किया गया है. आपको बता दें, कि इनका नाम हुना ओनाओ (Huna Onao) है. इनके टिकटॉक वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है. इनकी टिकटॉक आईडी @Hunaonao6657 है. भले ही इनके इंस्टाग्राम पर खूब सारे पेज बने हों. लेकिन उनका कोई ऑफिशियल पेज नहीं है. वो सिर्फ टिकटॉक (TikTok) पर एक्टिव रहती हैं. चीन में खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो है, इसलिए उनके सारे ही पेज फेक हैं.

क्या करती हैं Huna Onao?
हुना ओनाओ (Huna Onao) चीन के हुनान शहर में रहती हैं. वो एक प्रोफेशनल फिटनेस ट्रेनर हैं. इंटरनेट पर लोग उन्हें मसल गर्ल बुलाते हैं. लोग उनकी ब्यूटी और फिटनेस के कायल हो गए हैं. चीन के साथ-साथ भारत में भी उनके कई वीडियो वायरल हुए हैं.

Advertisement

आइए देखते हैं इंस्टाग्राम पर कौन से हुना ओनाओ (Huna Onao) के वीडियो हैं, जो छाए हुए हैं.

Advertisement

इस वीडियो को 22 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 9.4 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 6 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं.

Advertisement

Advertisement

इस वीडियो को 30 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 2.1 मिलियन व्यूज हो चुक हैं. साथ ही लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं.

इस वीडियो में मसल गर्ल ने साइकिल उठाई हुई है. इसको 1 मई को शेयर किया गया था. वीडियो को 3.4 मिलियन बार देखा जा चुका है. साथ ही ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

इस वीडियो में हुना मोमोज बनाती दिख रही हैं. इस वीडियो को भी 30 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं. साथ ही ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. 

इस वीडियो में हुना मशीन में कपड़े सिल रही हैं. इस वीडियो को 6 मई को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. इंस्टाग्राम पर @kr_drama_1 नाम के पेज ने इन वीडियोज़ को शेयर किया है. हुना ओनाओ के वीडियो के चलते पेज के लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.
 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?