महिला की आंखों में रेंग रहे थे 60 जिंदा कीड़े, देख डॉक्टर भी रह गए हक्के बक्के, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो..

हैरानी की बात तो ये है कि, डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन के दौरान महिला की आंखों से एक या दो नहीं, बल्कि 60 से अधिक जीवित कीड़ों को निकाला है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
महिला की आंखों में से निकाले गए 60 जिंदा कीड़े.

आंखें शरीर की सबसे नाजुक इंद्रियां कही जा सकती हैं. जहां हल्की सी भी चुभन हद से ज्यादा दर्द और परेशानी को न्योता दे सकती हैं. आंखें तेज हवा या फिर किसी चीज के जरा से भी चुभन से सुर्ख लाल हो सकती हैं. सोचिए क्या हो जब हल्के से चुभन से आंखों का ये हाल हो सकता है, ऐसे में अगर आंखों में एक साथ कई कीड़े रेंगने लग जाए, तो यकीनन तकलीफ की हर सीमा पार हो चुकी होगी. दरअसल, ये दिल दहला देने वाला मामला चीन से सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएगी. दरअसल, चीन में एक महिला की आंखों से एक या दो नहीं, बल्कि 60 से अधिक रेंगते कीड़ों को निकाला गया है.

आंख से निकलकर गिरने लगे जीवित कीड़े (eye worm infection)

चौंका देने वाला यह मामला चीन के कुनमिंग (Kunming) से सामने आया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम ने भयानक ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की आंखों से एक या दो नहीं, बल्कि 60 से अधिक जीवित कीड़ों को निकाला. द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला (पहचान उजागर नहीं की गई है) की आंखों में खुजली हो रही थी. उसकी ये परेशानी तब और बढ़ गई जब उसने खुजली से राहत पाने के लिए अपनी आंखों को उंगली से रगड़ने के बाद अपनी आंख में से एक परजीवी कीड़े (Parasite Worm) को बाहर निकलकर गिरते देखा, जिसे देखकर महिला बुरी तरह घबरा गई, जिसके बाद उसे चीन के कुनमिंग के एक नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया.

महिला की आंखों से निकाले गए 60 से अधिक कीड़े (Live worms out of woman's eyes)

जांच के दौरान डॉक्टर भी ये देखकर हक्के-बक्के रह गए कि, उसकी आंखों और पलकों के बीच की जगह में कीड़े रेंग रहे हैं. डॉक्टरों ने उसकी दाहिनी आंख से 40 से अधिक और बायीं आंख से 10 से अधिक जीवित कीड़े निकाले. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने कुल मिलाकर महिला की आंख से 60 से अधिक परजीवी कीड़े निकाले.

Advertisement

डॉक्टर ने कहा- यह एक दुर्लभ मामला है (Kunming eye infection)

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर गुआन (Dr. Guan) ने कहा कि, 'परजीवियों की असामान्य रूप से अधिक संख्या के कारण यह एक दुर्लभ मामला बन गया है.' डेली एक्सप्रेस यूएस के अनुसार, चिकित्सकों का मानना ​​है कि, 'महिला फिलारियोइडिया (Filarioidea) प्रकार के राउंडवॉर्म (Roundworm) से संक्रमित थी, जो मक्खी के काटने से फैलता है.'

Advertisement

आखिर आंखों में कैसे पनपे कीड़े (live worms shocking video)

पीड़ित महिला का मानना है कि, वह कुत्तों या बिल्लियों से संक्रमित हुई है, जो अपने शरीर पर संक्रामक लार्वा (Infectious Larvae) ले जाते हैं. महिला सोचती है कि, उसने जानवरों को छुआ होगा और उसके तुरंत बाद अपनी आंखें मल ली होंगी. उसे संदेह है कि जानवरों को छूने और उन्हीं हाथों से आंखें रगड़ने के कारण संक्रमण हो सकता है. एक ऐसा ही पुराना वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है, जिसमें एक बच्चे की आंख से रेंगते कीड़ों को निकालते दिखाया गया है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

डॉक्टरों ने पीड़ित महिला को बार-बार जांच के लिए वापस आने के लिए कहा है, क्योंकि हो सकता है कि वहां संक्रामक लार्वा रह गया हो. डॉक्टरों ने यह भी कहा कि उसे पालतू जानवरों को छूने के तुरंत बाद अपने हाथ धोने चाहिए. हाल ही में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला अमेरिका से सामने आया था, जब डॉक्टरों की टीम को एक महिला की आंतों में एक जिंदा मक्खी दिखी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan ने होश में आते ही पूछे 2 सवाल, Lilavati Hospital के Doctors भी रह गए हैरान