पढ़ाई से परेशान छोटे बच्चे ने मां से कहा- मैं इस दुनिया से निकल जाऊंगा ? बातें सुन हैरान रह जाएंगे आप

ये वीडियो एक छोटे से बच्चे का है. वीडियो में बच्चा पढ़ाई कर रहा है और साथ बैठी अपनी मां से बातें कर रहा है. बच्चा पढ़ाई से परेशान होकर अपनी मां से जो बातें बोलता है वो सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पढ़ाई से परेशान छोटे बच्चे ने मां से कहा- मैं इस दुनिया से निकल जाऊंगा ?

सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों की मजेदार और हैरान कर देने वाली बातों के वीडियो वायरल होना इन दिनों आम बात हो ई है. आजकल के छोटे बच्चे अपने पैरैंट्स से ऐसी-ऐसी बातें बोल देते हैं, जिन्हें सुनकर लोगों का दिमाग ही घूम जाता है. और हम सोचने लगते हैं कि आखिर इतने छोटे से बच्चे के दिमाग में ऐसी बातें आईं कहां से ? सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक वीडियो वायरल वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक छोटे से बच्चे का है. वीडियो में बच्चा पढ़ाई कर रहा है और साथ बैठी अपनी मां से बातें कर रहा है. बच्चा पढ़ाई से परेशान होकर अपनी मां से जो बातें बोलता है वो सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा पढ़ाई कर रहा है और साथ बैठी अपनी मां से बात भी कर रहा है. बच्चा पढ़ाई से काफी परेशान लग रहा है. देखकर साफ पता चल रहा है कि बच्चे का मन पढ़ाई करने में नहीं लग रहा है. वीडियो में बच्चा अपनी मम्मी से बोल रहा है, 'मम्मी, मैं परेशान हो रहा हूं. मैं इस दुनिया में क्यों लाया हूं. मैं इस दुनिया से निकल जाऊंगा. निकल जाऊंगा.' इस दौरान मम्मी ने पूछ लिया कि आखिर क्यों निकल जाओगे? तो बच्चे ने जवाब दिया, 'मुझे इस दुनिया में मन नहीं लगता.' मम्मी ने पूछा कि मन क्यों नहीं लगता, तो उसने जवाब दिया, 'क्योंकि तुम गंदी हो.'

देखें Video:

Advertisement

बच्चे की ये बातें सुनकर लोग हैरान हैं और यही सोच रहे हैं कि आखिर इतने छोटे बच्चों के दिमाग में ऐसी बड़ी बातें कहां से आती हैं ? इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर daiviksharma28 नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कुछ लोगों ने बच्चे की बातें सुनकर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.

Advertisement

सड़क पर साइकिल चलाते-चलाते गहरी नींद में सो गया शख्स

Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप