Grandparents Gifted Bicycle To Child: बचपन सच में खास होता है और उसी तरह बचपन का हर अनुभव भी खास होता है. बचपन की हर पहली चीज बहुत ही स्पेशल होती है, चाहे वह स्कूल का पहला दिन हो या फिर पहला खिलौना. हर बच्चे को बचपन में साइकिल चलाने का खूब शौक होता है और जब खुद की साइकिल मिलती है, तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे के दादा-दादी उसे साइकिल गिफ्ट करते हैं और बच्चे का रिएक्शन देखने लायक होता है.
बच्चे के रिएक्शन ने जीता दिल
इंस्टाग्राम पर जिंदगी गुलजार है, नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, बच्चे के ग्रैंड पेरेंट्स उसे साइकिल गिफ्ट करते हैं, वे बच्चे की आंखों को बांध कर साइकिल के पास ले जाते हैं और फिर धीरे से पट्टी खोलते हैं. बच्चा साइकिल को देखकर एकदम चौंक उठता है और अपने दादा-दादी से लिपट जाता है. उसके चेहरे की मुस्कान और खुशी को देखकर आप भी बचपन के उन दिनों में खो जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
नेटिजन्स को याद आया बचपन
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर 47 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और इसे देख अपने बचपन को याद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जिनके पास मां और पिता दोनों हैं, उसके पास ही असली जन्नत है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'दादा-दादी का प्यार.' तीसरे ने लिखा, 'कितना क्यूट है, हमेशा खुश रहना.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'बच्चे की खुशी के साथ दादा, दादी की भी खुशी देख लो. हमें याद रखना चाहिए कि बचपन में सबने हमें कितना प्यार दिया.'
ये भी देखें- आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट जब पैपराजी ने कहा तुम क्या मिले "अच्छा गाना है"