जैसे-जैसे देश भर में COVID-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं, कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान वापस ऑनलाइन मोड में आ रहे हैं. इस बीच एक बच्चे ने न्यूटन के चौथे नियन को ही बदल डाला. न्यूटन के चौथे नियम को समझाने के लिए बच्चे ने कोरोनावायरस महामारी का इस्तेमाल किया.
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर एक बच्चे की नोटबुक की एक तस्वीर शेयर की. जिसमें बच्चे ने न्यूटन के चौथे नियम को मजेदार तरीके से समझाया है.
उन्होंने लिखा, "न्यूटन का चौथा नियम: जब कोरोना बढ़ता है पढाई घटती है और जब कोरोना घटता है तब पढाई बढ़ती है. अर्थत कोरोना पढाई का व्युतक्रिमनुपति होता है.
छात्र ने कोरोना और पढ़ाई के बीच संबंध को समझाने के लिए एक समीकरण का भी इस्तेमाल किया. उसने 'k' को एक चर के रूप में इस्तेमाल किया और इसे 'बरबादी' स्थिरांक बताया.
अपने ट्वीट के कैप्शन में शरण ने कहा, कि ये बच्चा कोरोना युग का न्यूटन है.
इस ट्वीट पर अबतक 11 बजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक यूजर ने मजाक में कहा, "वाह... ये कोरोना को घोल के पी गया है." दूसरे ने लिखा, "कोरोना का नया कानून आया है." तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "न्यूटन का कोविड का चौथा नियम."