फोन देखते हुए बच्चा बोला- 'मम्मी मेरी शादी करा दो' फिर मां ने किया कुछ ऐसा - देखें 2 मिनट का मजेदार Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो (Funny Video) काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. जहां बच्चा मम्मी से अपनी शादी (Child Asked Mother To Get Him Married) के बारे में बात कर रहा है और उनको शादी के फायदे गिना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फोन देखते हुए बच्चा बोला- 'मम्मी मेरी शादी करा दो' फिर मां ने किया कुछ ऐसा - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो (Funny Video) काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. जहां बच्चा मम्मी से अपनी शादी (Child Asked Mother To Get Him Married) के बारे में बात कर रहा है और उनको शादी के फायदे गिना रहा है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इसे फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी शेयर किया जा रहा है. बच्चे बड़े प्यारे अंदाज में कहता है, 'मम्मी प्लीज शादी कर दो...' उसके बाद मां-बेटे की बातचीत सुनकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.

जैसे ही बच्चा यह कहता है तो मां हैरान रह जाती है. फिर वो शादी के फायदे गिनाने लगता है. बच्चा कहता है, 'मुझे लगता है जैसे मेरी मम्मी थकती है, तो वो भी मेरा काम कर देगी. आप कहते हो, सॉस नहीं है. दही दे दो तो ठंडी लग जाएगी. वो सारी बात मानेगी. दही दे दे दी, सॉस दे देगी.'

तभी मां कहती है, 'मेरे लिए शादी कर रहा है. अपने लिए नहीं कर रहा है' जिस पर बच्चा कहता है, 'आपके पति देव नहीं हैं आपके पास. आप उनके साथ जियो न, मेरे साथ क्यों जी रहे हो. घर में दो लड़की और दो लड़का हो जाएंगे.' 

फिर मां कहती है, 'चल देखती हूं कोई लड़की' उसके बाद बच्चा कहता है, 'तीन लोग हैं परिवार में, मजा नहीं आता छुपन छिपाई नहीं खेल सकते. चार लोगों में मजा आएगा.' उसके बाद बच्चे ने कुछ ऐसा बोला, जिसको सुनकर मां हंस पड़ी. 

मां-बेटे की दो मिनट की बातचीत काफी पसंद की जा रही है

देखें Video:

इस वीडियो को कई फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. कईयों ने सरकार से जल्दी स्कूल खुलवाने की बात कही तो किसी ने इस बच्चे को काफी क्यूट बताया.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध