Omelette बनाते हुए अंडे से बार-बार निकल रहे थे चूजे, देखकर हैरान हुए लोग, बोले- दुकानदार है या जादूगर

वीडियो में दिखाया गया है कि एक ठेले वाला ऑमलेट बनाने के लिए जितनी बार अंडे फोड़ता है उसमें से हर बार एक चूजा निकलता है, जिसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Omelette बनाते हुए अंडे से बार-बार निकल रहे थे चूजे

ऑमलेट (Omelette) खाना हर किसी को पसंद होता है. आमतौर पर लोग नाश्ते में अक्सर ऑमलेट ही खाते हैं. लेकिन, बहुत से लोगों के घरों में अंडे को नॉनवेज माना जाता है जिसकी वजह से बुहत से लोग अपने घर में अंडा न खाते हैं और न ही बनाते हैं. ऑमलेट बनाना काफी आसान भी होता है. लेकिन, क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप ऑमलेट बना रहे हों और अंडा फोड़ते ही उसमें से चूजे (Chicks) निकल आए हों. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही दिखाया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक ठेले वाला ऑमलेट बनाने के लिए जितनी बार अंडे फोड़ता है उसमें से हर बार एक चूजा निकलता है, जिसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं ठेले वाला ऑमलेट बनाने के लिए अंडा फोड़कर तवे पर डालता है, लेकिन जब वो दूसरा अंडा फोड़ता है तो उसमें से एक चूजा बाहर निकलकर तवे पर गिर जाता है. इसके बाद ठेले वाला दूसरा अंडा फोड़ता है, दूसरे अंडे से भी एक चूजा बार निकलकर तवे पर गिर जाता है. ये देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो देखने के बाद हर कोई यही सोच रहा है कि भला ऐसा भी होता है क्या. कई लोगों ने तो ठेलेवाले को जादूगर भी कह दिया. लोगों का कहना है कि ऐसा कभी नहीं हो सकता. बहुत से लोगों को इस वीडियो पर विश्वास ही नहीं रहा है, लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या ये पहले जादूगर था. दूसरे ने लिखा- ऐसा कभी नहीं हो सकता. वीडियो पर अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement

ये भी देखें : जॉब इंटरव्यू का दर्दनाक वीडियो कर गया मशहूर

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान