मोनालिसा के बाद अब वायरल हो रही 'छोटी मोनालिसा', उज्जैन के शख्स ने शेयर किया Video, लोग बोले- बड़ी खतरनाक है...

अब एक 'छोटी मोनालिसा' का नया वीडियो वायरल हो गया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. या फिर इसे आप मोनालिसा का 'मिनी वर्जन' भी कह सकते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा के बाद अब वायरल हो रही 'छोटी मोनालिसा'

महाकुंभ गर्ल मोनालिसा भोसले के अपने अनोखे रूप - सांवली त्वचा और बड़ी आंखों के लिए वायरल होने के बाद, अब एक 'छोटी मोनालिसा' का नया वीडियो वायरल हो गया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. या फिर इसे आप मोनालिसा का 'मिनी वर्जन' भी कह सकते हैं? वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सख्स मोनालिसा भोसले जैसी दिखने वाली छोटी बच्ची से बात करता हुआ दिखाई दे रहा है. जब वह कहता है, "ये रही छोटी मोनालिसा", तो बच्ची मज़ाक में कहती है, "तेरा मोबाइल फोड़ देंगे."

छोटी बच्ची मोनालिसा भोसले की तरह खूबसूरत नोज़ पिन पहने हुए दिखी. उसकी खूबसूरत गहरी त्वचा और बड़ी आंखें ही वजह हैं कि हम उसे मोनालिसा का छोटा वर्जन कह रहे हैं. वीडियो का शीर्षक था, "उज्जैन में मिली छोटी सी मोनालिसा". 

देखें Video:

Advertisement

जहां एक ओर यूजर महाकुंभ की लड़की के साथ उसकी समानता को लेकर हैरान हैं, वहीं कई लोग उस शख्स को दिए गए उसके बोल्ड जवाब से हैरान हैं जो उससे बात करने की कोशिश कर रहा था. एक यूजर ने लिखा, "यह तो बड़ी ख़तरनाक है", दूसरे यूजर ने लिखा, "मिनी मोनालिसा नाराज़ हो गई". आप बताइए, इस बच्ची का वीडियो देखकर क्या आपको भी यह मोनालिसा जैसी लग रही है?

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Board 10th Result: लखपति बनेंगे छात्र, बिहार बोर्ड में टॉप करने वालों को मिलेगी मोटी रकम
Topics mentioned in this article