नशेड़ी टीचर को स्कूली बच्चों ने खदेड़ा, फेंके जूते-चप्पल, स्कूल के बाहर तक दौड़ाया

वीडियो में स्कूल ड्रेस में दिखाई दे रहे कुछ बच्चे अपने नशेड़ी टीचर को स्कूल से खदेड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही जिला शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की जांच करवाई है, जिसमें घटना सही पाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्कूल पहुंचते ही टीचर देने लगा गाली, छात्रों ने फेंके जूते-चप्पल

गुरु को भगवान से ऊंचा दर्जा दिया गया है. कहते हैं कि एक गुरु ही हैं जो अपने शिष्य को अच्छे-बुरे में फर्क समझाते हुए उसे ज्ञान का पाठ पढ़ाते हैं और सफलता की राह में आगे बढ़ने की हिम्मत देते हैं. अपने शिष्य को ऊंचे मुकाम पर देखना हर एक गुरु का सबसे बड़ा सपना होता है. कहते हैं कि, गुरु शिष्य के जीवन में अज्ञानता को दूर कर ज्ञान का प्रकाश भर देता है, लेकिन क्या हो जब एक गुरु ही शिष्यों के लिए गलत उदाहरण साबित हो जाए. हाल ही में एक ऐसे ही टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में स्कूल ड्रेस में दिखाई दे रहे कुछ बच्चे अपने नशेड़ी टीचर को स्कूल से खदेड़ते नजर आ रहे हैं. 

वायरल हो रहा यह हैरान कर देने वाला वीडियो छत्तीसगढ़ के बस्तर से सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शराब के नशे में धुत बाइक सवार टीचर पर स्कूल के छात्र-छात्राएं चप्पल-जूते फेंक रहे हैं. बच्चों का ये रूप देखकर टीचर वहां से उल्टे पैर भाग खड़ा होता है. आज के समय में जहां कुछ टीचर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आते हैं. वहीं कुछ टीचर ऐसे भी हैं, जो अपनी हरकतों की वजह से टीचर के इस सम्मान को मिट्टी मिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बताया जा रहा है कि, टीचर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था और बच्चों से अभद्रता कर रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे टीचर की इन हरकतों से गुस्साए बच्चों ने टीचर की ही क्लास लगा दी. यह पूरा मामला बस्तर ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है. जहां एक टीचर रोजाना शराब पीकर स्कूल पहुंच जाता था और बच्चों को पढ़ाने के नीचे कालीन में फैलकर सो जाता था. बच्चों द्वारा उठाने पर टीचर उनके साथ अभद्रता करता था. इस बीच एक दिन बच्चों ने टीचर को ही स्कूल से खदेड़ डाला. वहीं घटना का वीडियो सामने आते ही जिला शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की जांच करवाई है, जिसमें घटना सही पाई गई. फिलहाल शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हालांकि, हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते.

Advertisement

ये भी देखिए- NDTV Yuva जल्द आ रहा है भारत के युवाओं का करने सम्मान

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Election के नतीजों से Uddhav Thackeray की Shivsena हैरान | NCP | BJP | Congress