छठ पूजा का त्योहार आ रहा है. ऐसे में देश-विदेश भर में लोग इसे सेलिब्रेट करते हैं. मुख्यत: यह पूर्वांचल का त्योहार है. बिहार, यूपी, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बड़े ही शान से मनाया जाता है. इस त्योहार के मौके पर लोग कोशिश करते हैं कि अपने गांव जाकर इसे अपने परिवार के साथ मनाएं. हालांकि, नौकरी के कारण लोग अपने कर्म स्थल पर भी इसे मनाते हैं. एक शब्द में कहा जा सकता है कि यह एक इमोशनल त्योहार है. लोग बड़े ही शान से मनाते हैं. नौकरी-पेशा वाले लोगों को कई बार छुट्टियां नहीं मिलती है, इस कारण वो कसक में रहते हैं. हालांकि, कोशिश रहती है कि वो छठ पूजा के अवसर पर अपने घर ज़रूर जाएं. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इस वीडियो को देखें
शारदा सिन्हा की आवाज़ में जादू है.
घर जाने की तैयारी
बुलाएगी रिश्ते और प्यार की चौखट,घर आ जाना कहीं छूट न जाए छठ
बिहारी छठ पूजा में घर जाएंगे
सुनिधि चौहान को भी छठ पसंद है
छठ मइया घर बुलाती हैं
छठ पूजा और पटना
छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है. संतान की दीर्घायु, सौभाग्य और खुशहाल जीवन के लिए महिलाएं छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. आइए जानते हैं इस साल कब से शुरू हो रही है छठ पूजा और सूर्योदय का समय क्या है.
छठ पूजा का पहला दिन (नहाय- खाए- 28 अक्टूबर 2022)
छठ पूजा का दूसरा दिन (खरना- 29 अक्टूबर 2022)
छठ पूजा का तीसरा दिन (डूबते सूर्य को अर्घ्य- 30 अक्टूबर 2022)
छठ पूजा का चौथा दिन (उगते सूर्य को अर्घ्य- 31 अक्टूबर 2022)
इन इमोशनल वीडियो को देखने के बाद घर तो जाना बनता है. यह सिर्फ एक त्योहार नहीं एक बिहारियों और पूर्वांचलियों के लिए ज़िंदगी है. लोग अपनी छुट्टियों को इसी मौके के लिए बचाते हैं.
Arvind Kejriwal की PM से मांग- 'भारतीय Currency पर छपे लक्ष्मी-गणेश जी की भी फ़ोटो'