सड़क किनारे किताब बेचने वाले ने चेतन भगत को ही बेची उन्हीं की किताब, बोला- 'खूब बिकती है...' - देखें Video

चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अपनी पुस्तकों को बेचने वाले एक फेरीवाले (Hawker) को देखा, तो उन्होंने अपने बारे में उससे पूछने का फैसला किया. ट्विटर (Twitter) पर यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
फेरीवाले ने चेतन भगत को ही बेची उन्हीं की किताब, बोला- 'खूब बिकती है...' - देखें Video

चेतन भगत (Chetan Bhagat) अक्सर फेरीवालों से बातचीत करते देखे जाते हैं, जो उनकी किताबें बेचा करते हैं. सोशल मीडिया पर वो बातचीत को साझा करते हैं. हाल ही में, जब 46 वर्षीय बेस्टसेलिंग लेखक, जो 'फाइव पॉइंट सम वन' और 'द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' जैसी लोकप्रिय पुस्तकों के लिए जाने जाते हैं. चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अपनी पुस्तकों को बेचने वाले एक फेरीवाले (Hawker) को देखा, तो उन्होंने अपने बारे में उससे पूछने का फैसला किया. ट्विटर (Twitter) पर यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

1.09 मिनट की क्लिप में भगत पूछते हैं कि क्या "लेखक कोई अच्छा है" तो हॉकर जवाब देता है कि "किताबें अच्छी हैं." ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज मे इस शख्स से मिला, इसने यह मानने से इनकार कर दिया, कि चेतन भगत अच्छा नहीं है. उसे और उसकी मेहनत और मार्केटिंग की प्रशंसा करता हूँ. मैं इन लोगों की वजह से हूं.'

देखें Video:

Advertisement

लेखक ने तब अपनी पहचान बताई और फेरीवाले के साथ एक सेल्फी ली. ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से, वीडियो को एक लाख से अधिक बार देखा और लोगों ने उनकी खूब तारीफ की. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
CBSE 2025 Results Out: 88.39% छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी | Breaking News