खूंखार चीते के पास बैठ महिला ने की अजीबोगरीब हरकतें, Video देख डर के मारे खड़े हो जाएंगे रोंगटे

wild animal Viral Video: यूं तो जंगली जानवरों के सामने आने से इंसान तो क्या खुद जंगल के अन्य जानवर भी बचते हैं, लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसमें एक महिला को खूंखार चीते के बेहद करीब बैठे देखा जा सकता है. इस दौरान महिला चीते के साथ ऐसी ऐसी हरकतें कर रही है, जिसें देखकर डर के मारे हर किसी की हालत खराब हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Cheetah Viral Video: जंगली जानवरों से जुड़े वीडियोज अक्सर इंटरनेट पर देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियोज में जंगली जानवर अपने से कमजोर जानवरों को अपना शिकार या निवाला बनाते नजर आते हैं, तो कभी शिकार को लेकर आपस में झगड़ते नजर आते हैं. कुछ वीडियोज में जंगली जानवरों का क्यूट सा अंदाज भी देखने को मिलता है, जो यूजर्स का दिल जीत लेता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक खूंखार चीते का बर्ताव देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

इस चौंका देने वाले वीडियो में एक महिला खूंखार चीते के बेहद करीब बैठे हुए नजर आ रही है. इस दौरान महिला देखते ही देखते चीते को किस कर देती है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. एक ओर जहां लोग खूंखार जानवरों के सामने जाने से भी बचते हैं, वहीं दूसरी ओर इस महिला की यह हरकत देख किसी के भी डर के मारे पसीने छूट जाए. वीडियो को देखकर यूजर्स भी हक्के बक्के रह गए हैं.

यहां देखें वीडियो

इस दिल दहला देने वाले वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे एक महिला खूंखार चीते के साथ किसी दोस्त या फिर पालतू जानवरों की तरह व्यवहार करती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर किसी की भी धड़कनें बढ़ना लाजिमी है. वीडियो में चीते को भी महिला पर अपना प्यार न्यौछावर करते देखा जा सकता है. दरअसल, वीडियो में दिख रही महिला वाइल्ड कैट कंजर्वेसन की सदस्य है, जिसने की चीते को बचपन से पाला है. ऐसे में चीता उसे अपनी मां जैसा समझता है, इसीलिए वह उस पर हमला नहीं कर रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला चीते को किस करती दिखाई दे रही है. वहीं चीता भी किसी बिल्ली की तरह उसके गाल चाटते नजर आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख 24 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि इस वीडियो को अब तक 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ज्यादातर यूजर्स ने इसे सबसे प्यारा वीडियो बताया है.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया